23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल में छापा, कैश व पेन ड्राइव जब्त

मोतिहारी : सेंट्रल जेल में बुधवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान वार्डों की तलाशी में आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. पुलिस को लगातार सूचना मिली रही थी कि जिले में हो रही आपराधिक वारदातों में जेल के शातिर कैदियों का हाथ है. इसको लेकर बुधवार को जेल में औचक छापेमारी की गयी. दो […]

मोतिहारी : सेंट्रल जेल में बुधवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान वार्डों की तलाशी में आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. पुलिस को लगातार सूचना मिली रही थी कि जिले में हो रही आपराधिक वारदातों में जेल के शातिर कैदियों का हाथ है. इसको लेकर बुधवार को जेल में औचक छापेमारी की गयी. दो घंटे तक चली छापेमारी में नया खंड के खंड वार्ड 10/4 के बंदी मो अबरे आलम के पास से दो हजार रुपये कैश बरामद हुए. वह सिवान जिले के पियाउर का रहनेवाला है. वहीं, वार्ड 10/3 से कल्याणपुर देवपुर परसा के बंदी दीपक कुमार के पास से एक पेन ड्राइव बरामद हुआ. नया खंड के वार्ड 17 के पास से एक पेन ड्राइव व एक मोबाइल की बैट्री लावारिस हालत में मिली. इसको लेकर जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने दोनों कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. छापेमारी अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की गयी. उनके साथ सदर एसडीओ रजनीश लाल, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, अरेराज डीएसपी नुरुल हक, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार के अलावा 17 पुलिस अवर निरीक्षक व करीब एक सौ पुलिस जवान शामिल थे. छापेमारी को लेकर बंदियों में हड़कंप मचा रहा.
जिला व पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई
दो बंदियों के पास से मिले
आपत्तिजनक सामान
वार्ड के पास लावारिस हालत
में बैट्री व पेन ड्राइव बरामद
दोनों बंदियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
जिले में बढ़ते अपराध को लेकर प्रशालन ने की कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें