27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकलेगी झांकी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को स्टेशन पर चला ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन सीआरपीएफ, आरपीएफ, रेल एवं जिला पुलिस ने की संयुक्त जांच जांच में डॉग स्क्वायड टीम का लिया गया सहयोग एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनों में ली गयी तलाशी स्टेशन परिक्षेत्र की किलेबंदी कर खंगाला गया अापत्तिजनक सामान मोतिहारी : कानपुर एवं घोड़ासहन रेल […]

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को स्टेशन पर चला ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन

सीआरपीएफ, आरपीएफ, रेल एवं जिला पुलिस ने की संयुक्त जांच
जांच में डॉग स्क्वायड टीम का लिया गया सहयोग
एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनों में ली गयी तलाशी
स्टेशन परिक्षेत्र की किलेबंदी कर खंगाला गया अापत्तिजनक सामान
मोतिहारी : कानपुर एवं घोड़ासहन रेल घटना का खुलासा से सख्ते में आयी रेलवे एजेंसियां गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गयी है. आतंकी संगठनों की बढ़ा सक्रियता को लेकर रेलवे एजेंसियों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. बुधवार को गणतंत्र दिवस के पूर्व बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन जांच अभियान चलाया गया. सीआरपीएफ, जिला पुलिस सहित आरपीएफ एवं रेल पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन सर्च अभियान चलाया. भारी संख्या में तमाम एजेंसियों के पदाधिकारी एवं जवानों की मुस्तदी में रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र,प्लेटफार्म एवं ट्रेनों की सघन जांच हुयी.
इस दौरान रेल खंड से गुजरने वाले एक्सप्रेस सहित करीब आधा दर्जनों ट्रेनों की तलाशी ली गयी. पूरा स्टेशन परिसर सुरक्षा बलों की निगरानी में किलाबंद रहा. मुख्य गेट से लेकर प्लेटफार्म दो तक के प्रवेश द्वार पर हथियार बंद जवान घंटों तैनात रहे. स्टेशन परिसर में प्लेटफॉम, पार्षल कार्यालय ,प्रतिक्षालय एवं शौचालय तक की जांच हुयी. इसके अलावे 13021 अप हावडा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस के अलावे 55026,55207 एवं 55210 ट्रेनों में विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ की सघन तलाशी हुई. जांच के क्रम में संदेह पर कई यात्रियों के बैंग एवं सामानों की तलाशी लिया गया. हालांकि इस सर्च अभियान में किसी तरह की आपतिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुयी. जांच अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल,एएसआई जनार्दन यादव,राधेश्याम कुमार,जीआरपी एवं नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान सहित सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर एवं भारी संख्या में जवान शामिल थे.
झंडोतोलन का समय
गांधी मैदान-9 : 05 बजे,
समाहरणालय परिसर-10:00 बजे,
सदर अनुमंडल कार्यालय-10:10 बजे,
जिला परिषद-10.20 बजे
गांधी संग्रहालय-10.30 बजे,
गृह रक्षावाहिनी प्रशिक्षण संस्थान-10.40 बजे,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय-10.50 बजे,
पुलिस केंद्र मोतिहारी-11.00बजे,
महादलित टोला-11.30 बजे,
गांधी से जुड़े 15 स्थलों पर होगा झंडोत्तोलन
गांधी से जूडे 15 स्थलों पर झंडोतोलन होगा. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दे दी गयी है और निर्धारित समय पर पहुंच कर झण्डोतोलन करने को कहा गया है. यह वर्ष सत्याग्रह शताब्दी वर्ष का है,इस लिए यह कदम प्रशासन द्वारा उठाया गया है. बापूधाम मोतिहारी,जसौली पटटी,चन्द्रहिया, ओलहा, विशुनपुरवा, तुरकौलिया में नीम का पेड,राजेपुर कोठी, पिपराकोठी प्रखण्ड परिसर,बडहरवा लखनसेन, मध्यविद्यालय मधुबन, मधुबनी आश्रम, बोकाने कला,जगतिया पकडीदयाल, फेनहार मध्य विद्यालय व पताही प्रखंड परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें