अपराध. पूछताछ में रंगदारी व गोली कांड का हुआ खुलासा
Advertisement
गिरफ्तार सोनू ने गणपति ट्रेडर्स पर चलायी थी गोली
अपराध. पूछताछ में रंगदारी व गोली कांड का हुआ खुलासा नेपाली नंबर से शहर के पांच व्यवसायियों से मांगी थी रंगदारी पकड़ीदयाल कांड में रिमांड पर लेगी पुलिस मोतिहारी : पकड़ीदयाल में एके 47 से चार लोगों को छलनी करने की घटना में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया शातिर अपराधी सोनू प्रताप सिंह ने शहर […]
नेपाली नंबर से शहर के पांच व्यवसायियों से मांगी थी रंगदारी
पकड़ीदयाल कांड में रिमांड पर लेगी पुलिस
मोतिहारी : पकड़ीदयाल में एके 47 से चार लोगों को छलनी करने की घटना में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया शातिर अपराधी सोनू प्रताप सिंह ने शहर के मधुबन छावनी चौक स्थित गणपति ट्रेडर्स के मालिक पर गोली चलायी थी. उस घटना में गणपति ट्रेडर्स के मालिक विक्रम कुमार को गोली लगी थी. उससे शातिर सोनू ने नेपाली नंबर से फोन कर खूद को एसपी सिंह बता बतौर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. पूछताछ में उसने न सिर्फ मधुबन छावनी चौक गोली कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है,
बल्कि शहर के हेनरी बाजार के मशाल व्यवसायी धीरज कुमार, दाल व्यवसायी सोनू कुमार के अलावे जानपुल चौक के किराना दुकानदार रघुनाथ प्रसाद से रंगदारी की घटना का खुलासा किया है.पूछताछ में उसने चिरैया खरतरी के कुख्यात अपराधी मुनचुन साह को गिरोह का सरगना बताते हुए करीब एक दर्जन सार्गिदों के नाम का खुलासा भी किया है. उसने पुलिस को बताया है कि रंगदारी मांगने का प्लान मुनचुन साह ने ही बनायी थी. शहर के व्यवसायियों का मोबाइल नंबर भी वहीं उपलब्ध कराया था, जिसके बाद नेपाल बॉडर के पास जाकर सोनू सिंह नेपाली मोबाइल नंबर से व्यवसायियों के पास फोन कर रंगदारी मांगी थी.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को मधुबन छावनी चौक स्थित गणपति ट्रेडर्स पर गोली चलाने की घटना में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं रंगदारी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में उसको रिमांड पर लिया जायेगा. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर के अलावे छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, दारोगा संदीप कुमार, धर्मजीत महतो, चिरैया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, शिकारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, झरोखर थानाध्यक्ष अशोक कुमार व घोड़ासहन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार शामिल थे.
मुनचुन गिरोह के बदमाशों की हुई पहचान: मुनचुन गिरोह के बदमाशों में सोनु प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह, जीतना सठौरा के विकाश राम, तुरकौलिया के सोनू यादव, पताही खुटौना के अनील सिंह, फेनहारा मड़पा के रवि सिंह, छतौनी बरियारपुर के रिशु कुमार, विक्की कुमार, फेनहारा के रंजय कुमार सहित अन्य के नाम का खुलाया किया है.
बरियारपुर में बना था गणपति पर फायरिंग का प्लान : शहर के गणपति पर फायरिंग का प्लान बरियारपुर में बना था. मुनचुन के कहने पर विकाश राम, सोनू यादव, सोनू प्रताप सिंह सहित अन्य पहुंचे. दो सुपर स्पलेंडर बाइक देकर मुनचुन ने उनको गोली मारने के लिए भेजा. घटना के बाद मुनचुन के घर हथियार रख सभी फरार हो गया. बाद में घायल व्यवसायी विक्रम के भाई श्याम कुमार को फोन कर धमकी दी थी
सोनू का रहा है आपराधिक इतिहास
फेनहारा में ऋषि बिल्डर के जेसीबी चालक को रंगदारी के लिए मारी थी गोली
पकड़ीदयाल में संतोष के पेट्रोल पंप पर कर्मियों को बंधक बना हजारों की लूट
पकड़ीदयाल चैतापुल के पास राहगीर से बाइक लूटने का प्रयास
पांच रोज पूर्व शिकारगंज हरनरैना में पार्टनर मृत्युंजय को मारी थी गोली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement