19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा-भतीजे की नेपाल में हत्या से खुला बड़ा राज

मोतिहारी : घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट करने में विफल होने पर नवगठित संगठन के दो सदस्यों की नेपाल में हत्या इस बडे खुलासे का कारण बना है. मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर पटेल के माध्यम से बम लगाने की जिम्मेवारी आदापुर बखरी के अरूण राम और दीपक राम को मिली थी. दोनों रिश्ते […]

मोतिहारी : घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट करने में विफल होने पर नवगठित संगठन के दो सदस्यों की नेपाल में हत्या इस बडे खुलासे का कारण बना है.

मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर पटेल के माध्यम से बम लगाने की जिम्मेवारी आदापुर बखरी के अरूण राम और दीपक राम को मिली थी. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. विस्फोट में विफल होने पर नेपाल में ब्रजकिशोर गिरी ने शमसुल होदा ने इशारे पर हत्या करवा दी. घटना में बखरी के मोतीलाल पासवान, उमाशंकर पटेल व मुकेश कुमार की भी भूमिका बतायी जाती है.
सूचना पर परिजनों ने शव को नेपाल से घर लाकर दाह संस्कार किया. संदिग्ध मौत के पीछे जब आदापुर पुलिस पडी तो परिजनों गांव के मोती पासवान के साथ घर से बाहर जाने की बात कही. इसको लेकर आदापुर में एक केस भी दर्ज हुआ.
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मोती पासवयान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो एक के बाद एक यानी घोडासहन घटना व हत्या की राज उगल दी. उसके बाद उमाशंकर पटेल, मुकेश कुमार और सीमावर्ती कलैया व वीरगंज में एक-एक कर तीन लोगों को गिरफतार नेपाल पुलिस के सहयोग से की गयी. राजेश शर्मा और राकेश यादव अब भी लापता है, जिसके खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.
कई जांच एजेंसियों के अिधकारी पहुंचे मोतिहारी
एसपी कार्यालय परिसर में आपस में वार्ता करते विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारी , यूपी एटीएस के अधिकारी अपने वाहन में बैठे कागजातों का अवलोकन करते डिप्टी एसपी मनीष सोनकर व मोतिहारी पुलिस आॅफिस में लगे विभिन्न जांच एजेंसी के वाहन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें