मोतिहारी : पीपरा कुंअरपुर मुखिया पुत्र हत्याकांड में शांत हो चले माहौल और पुलिस कारवाई के बीच पथराव रूपी आग किसने लगायी. इसके जांच में पुलिस जुटी है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार की सुबह समझौता हो गया था. शव गांव भी चली गयी तो शव को गांव से थाना कौन-कौन लोग लाये.
Advertisement
शांत माहौल में आग किसने लगायी पुलिस जुटी जांच में
मोतिहारी : पीपरा कुंअरपुर मुखिया पुत्र हत्याकांड में शांत हो चले माहौल और पुलिस कारवाई के बीच पथराव रूपी आग किसने लगायी. इसके जांच में पुलिस जुटी है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार की सुबह समझौता हो गया था. शव गांव भी चली गयी तो शव को गांव से थाना कौन-कौन लोग लाये. कैंप […]
कैंप कर रहे डीएसपी पंकज रावत ने बताया कि जब थाने पर दुबारा शव आया तो ग्रामीण व धरना पर बैठे लोगों से तीन बिंदु पर समझौता यथा मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने आदि था. समझौता पत्र तैयार होने के साथ प्रशासन के माध्यम से उसे सरकार को भेजने की बात चल ही रही थी कि पथराव शुरू हो गया. ऐसे में समझौता पत्र भी तैयार न हो सका. फिर दुबारा शव गांव भेज दिया गया तो पथराव करने वाले कहां से लोग आ गये.
पुलिस की माने तो ऐसे लोग असामाजिक तत्व हो सकते है जो भीड़ में अपना उल्लू सीधा करना चाहते रहे होंगे. इस मामले में एक पैक्स से जुड़े व्यक्ति की अब तक पहचान की गयी है, जो पूर्व के भी एक सड़क जाम आंदोलन में था. इधर भीड़ की माने तो थाना शिकायतों की अनसूनी करता है और स्थानीय एक चौकीदार मुंशी का रूतबा बधारता है. यही नहीं लोगों को पुलिस कार्रवाई की गोपनीय सूचना भी देता है.
धमकी की शिकायत की थी: कुंअरपुर की मुखिया मालती देवी और उनके पुत्र राजकुमार उर्फ टुनटुन ठाकुर ने धमकी के बाद सुरक्षा को ले थाना स्तर पर कई बार शिकायत भी की. सनहा भी दर्ज कराया. लेकिन कोई सुरक्षा न मिली. जैसा कि मुखिया समर्थकों का कहना है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि चुनाव के समय शिकायत के अनुसार उन्हें सुरक्षा दी गयी. मांग के अनुसार आर्म्स लाइसेंस के लिए थाना से स्वीकृति भी दी गयी और लाइसेंस भी मिला था.
हत्याकांड की निंदा: मधुबन:प्रखंड मुखिया संघ की आपात बैठक बुधवार को मुखिया बिशु साह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में चकिया प्रखंड के कुंअरपुर पंचायत की मुखिया मालती देवी की के पुत्र राजकपूर उर्फ टुनटुन ही नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की गयी.संघ ने मुखिया पुत्र के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.कहा कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की गयी.मौके पर मुखिया दीनानाथ प्रसाद,अनिरूद्धराय,कमलेश चौधरी,मनोज चौधरी,अजय कुमार सिंह, मालती गुुप्ता,शीला देवी आदि मौजूद थे.
पुलिस ने की छापेमारी
पीपरा : कुंअरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र की सोमवार शाम हुई हत्या मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की देर रात व बुधवार की अहले सुबह तक अपराधियों के विभिन्न ठिकानों पर गहन छापेमारी की. लेकिन पुलिस पकड़ से अपराधी बाहर रहे.
समाचार प्रेषण तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. चकिया डीएसपी मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि छापेमारी दल में कोटवा, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा, व पीपराकोठी पुलिस शामिल थी. वही उन्होंने दूरभाष पर बताया कि अपराधियों के विरुद्ध जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग: कोटवा : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक बुधवार को पूर्व मुखिया श्यामाकांत राय की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. चकिया प्रखंड के कुंअरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र राजकुमार शर्मा की हत्या की घोर निंदा करते हुये हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी एवं उनके परिवार में सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नही होने पर संघ द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। बैठक में संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, सचिव कन्हैया कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र साह, मो. भानु, टुन्नी राम, उषा सिन्हा, सुनीता कुमारी, वीणा देवी, मीरा देवी सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement