31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों के लिए बने कानून : जिलाधिकारी

पुलिस एवं पत्रकारों में है दोस्ताना संबंध : एसपी मोतिहारी : शहर के नगर भवन में खतरे में पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. उद्घाटन डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा, एनजेयूआई के अध्यक्ष आरके विभाकर, महासचिव राकेश प्रवीर एवं पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य डा कर्मात्मा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया. इस […]

पुलिस एवं पत्रकारों में है दोस्ताना संबंध : एसपी

मोतिहारी : शहर के नगर भवन में खतरे में पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. उद्घाटन डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा, एनजेयूआई के अध्यक्ष आरके विभाकर, महासचिव राकेश प्रवीर एवं पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य डा कर्मात्मा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर डीएम अनुपम कुमार ने कहा कि पत्रकारों के हित में कानून बनना चाहिए. उनके हित को ध्यान में रखते हुए इसके लिए साकारात्मक पहल की जानी चाहिए. उन्होंने वाट्सअप पर पूरी सच्चाई के साथ खबर भेजने की अपील पत्रकारों से की. इस अवसर पर एसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि पुलिस और पत्रकार में दोस्ताना संबंध होना चाहिए. बेहतर समन्वय से ही सफलता मिलती है. कहा कि गलत बातों को उजागर करने पर परेशानी तो होती है लेकिन उसका निपटारा भी होता है.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर ने कहा कि अभी के समय में पत्रकारिता चुनौतियों से भरा है. उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार व प्रशासन से पहल करने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया है.
पत्रकारों के लिए कानून नहीं बनती है तो इसके लिए आंदोलन किया
जायेगा. कार्यक्रम को अध्यक्ष आरके विभाकर, कर्मात्मा पाण्डेय आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें