27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर गिरोह का मधुबन में उत्पात

चोरी की वारदात से वाहन मालिकों में हड़कंप मधुबन : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से एक माह के अंदर बेलोरो चोरी की तीसरी वारदात सामने आने से वाहन मालिको में हड़कम्प मच गया है.चोरी की बढती इन घटनाओ को लेकर विधायक राणा रणधीर ने एसपी जीतेन्द्र राणा से मिलकर चोरो के विरुद्ध कारवाई करने […]

चोरी की वारदात से वाहन मालिकों में हड़कंप

मधुबन : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से एक माह के अंदर बेलोरो चोरी की तीसरी वारदात सामने आने से वाहन मालिको में हड़कम्प मच गया है.चोरी की बढती इन घटनाओ को लेकर विधायक राणा रणधीर ने एसपी जीतेन्द्र राणा से मिलकर चोरो के विरुद्ध कारवाई करने की पहल की.जिससे लोगो की चोरी की गयी वाहन बरामद हो जाये.
विधायक ने बताया कि लगातार वाहन चोरी को लेकर वाहन मालिक ने आवेदन दिया था.जिस आवेदन को एसपी को एसपी को सौपा गया है.क्षेत्र संध्या और रात्रि गश्ती भी पूरी मुस्तैदी से कराने की मांग विधायक ने की. विधायक ने बताया कि एक माह के अंदर मधुबन के तीन जगहो से तीसरी बेलोरो चोरी की घटना घटी है.जबकि तीन माह के अंदर पीकप सहित कुल पांच वाहन की चोरी हो गयी है.पुलिस अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी.जिससे पुलिस की कार्यशैली और गश्ती पर सवाल उठने लगा है.जानकारी के अनुसार बिगत 16 दिसम्बर 2016 को मधुबन दक्षिणी के मुखिया अनिरूद्ध राय के दरवाजे से बेलोरो चोरी की घटना घटी.इसके एक सप्ताह बाद ही मधुबन डाकबंगला चौक से एक बेलोरो चोरी हो गयी.उक्त बेलोरो में तेल नहीं रहने के कारण चोर गुलाब खां गांव के पास चार दी.पुलिस अभी इन मामले का उदभेदन भी नहीं कर पायी थी.
इसी बीच 13 जनवरी की रात्रि नौरंगिया पंचायत के पूर्व मुखिया के दरवाजे से बेलोरो गायब कर दी.वही इससे पूर्व मधुबन मिडिल स्कूल चौक से ओमप्रकाश शर्मा का पीकप चोरी हुइ.इसके बाद सरैया से जयलाल पंडित की पीकप चोरी कर ली गयी.मामले को एसपी श्री राणा ने गंभीरता से लिया है.
एक माह के अंदर तीन जगहों से तीसरी बोलेरो उड़ायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें