21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के रैकेट का खुलासा छह पर करायी गयी प्राथमिकी

सुगौली : स्थानीय पुलिस व तुरकौलिया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई मे शुक्रवार की सुबह छपवा-सेमरा एनएच 28ए हिमालय तथा रिमझिम लाईन होटल के बीच पुलिस ने शराब सहित शराब कारोबारियों को लेकर हिरासत में ले कर अवैध शराब के एक बडे रैकेट का खुलासा कर दिया है. स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शनिवार को बताया […]

सुगौली : स्थानीय पुलिस व तुरकौलिया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई मे शुक्रवार की सुबह छपवा-सेमरा एनएच 28ए हिमालय तथा रिमझिम लाईन होटल के बीच पुलिस ने शराब सहित शराब कारोबारियों को लेकर हिरासत में ले कर अवैध शराब के एक बडे रैकेट का खुलासा कर दिया है. स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने

शनिवार को बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ के आधार पर पांच अन्य संलिप्त शराब कारोबारी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र उदय सिंह, राजबहादूर सिंह के पुत्र चंदन सिंह, रानी छपरा हरसिद्धि के दारोगा साह के दो पुत्र विनय साह व सुरेश साह, जीवधारा स्थित निर्मल लाईन होटल के चंदन गुप्ता की तथा मोतिहारी छोटा बरियारपुर के शशी श्रीवास्तव सहित छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई गयी है.

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी शुग मियां ने बताया पुलिस ने को बताया कि दो दिन पहले तुरकौलिया पानी टंकी के पास से 10 पेटी तथा शुक्रवार को गायघाट से 15 पेटी शराब उठाया था. पुलिस के मुताबिक शुग मियां की निशानदेही पर पुलिस ने 35 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया. यहाँ बताते चले कि स्थानीय पुलिस व तुरकौलिया पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार की सुबह छपवा के पास हिमालय व रिमझिम लाईन होटल के बीच से पुलिस ने एक स्कार्पियो बीआर01पी/1193 व टेंपो बीआर05पी/8975 से 15 पेटियों मे रखी गयी सैकड़ों बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें