न्यायालय में दर्ज होगा अभियोजन
Advertisement
शहर की तीन दर्जन दुकानों पर होगी कार्रवाई
न्यायालय में दर्ज होगा अभियोजन मामला बाल श्रम अधिनियम की अवहेलना का दुकानदारों की बनी सूची मोतिहारी : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षों से संचालित करीब तीन दर्जन नामचीन दुकानों व प्रतिष्ठानों व उनके संचालकों के खिलाफ श्रम संसाधन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इनपर बाल श्रम अधिनियम की अवहेलना करने व […]
मामला बाल श्रम अधिनियम की अवहेलना का
दुकानदारों की बनी सूची
मोतिहारी : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षों से संचालित करीब तीन दर्जन नामचीन दुकानों व प्रतिष्ठानों व उनके संचालकों के खिलाफ श्रम संसाधन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इनपर बाल श्रम अधिनियम की अवहेलना करने व छोटे-छोटे बच्चों से काम लेने का आरोप है.
इसको ले बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत अभियोजन दायर दायर किया जायेगा और अन्य कार्रवाई की जायेगी.
अधिकारिक सूत्रों ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने इस मामले का काफी गंभीरता से लिया है और विभागीय आदेश के आलोक में अभियोजन दर्ज करने की कार्रवाई तेज कर दी है
सभी प्रतिष्ठानों व दुकानों की सूची तैयार कर ली गयी है.
विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि : जिले में श्रम संसाधन विभाग के इतिहास में पहला ऐसा मौका है कि इतनी संख्या में कार्रवाई हो रही है. जानकार बताते हैं कि केवल मोतिहारी शहर में इतनी बड़ी उपलब्धि है.
इन पर होगी कार्रवाई
मणि अलंकार ज्वेलर्स के संचालक मुन्ना कुमार, सिल्क साड़ी दुकान के अफरोज आलम, भारत मुरब्बा के भुषण प्रसाद, जायका के अरूण कुमार, डायमंड होटल के मिथिलेश कुमार सिंह, कृष्णा ड्रेसेज के संजय कुमार, पुष्कर कुमार, रामेश्वर साह, मिठाई दुकान के मुनी लाल महतो, टेस्टी कॉर्नर के टिंकु चौधरी, जानपुल मिठाई दुकान के जानकी यादव, हरिओम कपड़ा के ब्रजकिशोर प्रसाद, मीट गोडी के दीपक कुमार, मुनी लाल महतो, मिस्कौट के लाडले पेटी दुकान, गांधी नगर के ओमप्रकाश, अजय कुमार सिंह, बलुआ चौक के मो. शाहिद, बेलबना धीरज कुमार सहनी, ज्ञानबाबु चौक के अर्जुन कुमार सिंह, मोहन मिस्त्री आदि शामिल हैं.
धावा दल ने की थी छापेमारी
पिछले साल श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल ने की थी इन प्रतिष्ठानों में छापेमारी. छापेमारी में बड़ी संख्या में बाल श्रमिक इन दुकानों व प्रतिष्ठानों से विमुक्त कराये गये थे. बताया गया है कि अभियान चलाकर दुकानों व प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी थी.
शीघ्र ही दोबारा अिभयान चलाया जायेगा
श्रमाधीक्षक अरूणानाथ मिश्रा के नेतृत्व में श्रम विभाग ने बेहतर करने का प्रयास किया है और आगे भी होगा. शीघ्र ही फिर से शहर में बाल श्रमिकों को विमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जायेगा.
हैदर अली, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement