अधिकारी बनने का टूटा सपना
Advertisement
पुत्र के शहीद होने की सूचना आयी
अधिकारी बनने का टूटा सपना अरेराज : शहीद शशिकांत की मां लीलावती देवी व बड़े भाई श्रीकांत पांडेय शनिवार को चार बजे अपने पैतृक गांव बभनौली पहुंचे.अभी ठीक से नाश्ता पानी भी नहीं किये थे कि फोन की घंटी बजी. मोबाइल पर शहीद शशिकांत के पिता राजेश्वर पांडेय ने अपने बड़े पुत्र सीआरपीएफ के जवान […]
अरेराज : शहीद शशिकांत की मां लीलावती देवी व बड़े भाई श्रीकांत पांडेय शनिवार को चार बजे अपने पैतृक गांव बभनौली पहुंचे.अभी ठीक से नाश्ता पानी भी नहीं किये थे कि फोन की घंटी बजी. मोबाइल पर शहीद शशिकांत के पिता राजेश्वर पांडेय ने अपने बड़े पुत्र सीआरपीएफ के जवान श्रीकांत पांडेय को छोटे भाई शशिकांत के शहीद होने की सूचना शाम 6.30 बजे दी. सूचना मिलते ही बड़े भाई चीत्कार मार रोने लगे. मां भी सुनकर रोने लगी. देखते ही देखते पूरा गांव गम में डूब गया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि में ही चन्द्रकिशोर तिवारी की स्कार्पियो भाड़ा कर मां-बेटे धनबाद के लिए रवाना हो गये.
बेटे के खोने के गम में गांव के लोग रहे उपवास
शशिकांत के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरा गांव खाना पीना छोड़ उनके दरवाजे पर पहुंच गया. शशिकांत की मां व भाई के धनबाद जाने के बाद भी गांव के सभी लोग शहीद के नाम पर उपवास रहे. ग्रामीण राजू कुमार ने बताया की शहीद की मां आते ही लोगों को बता रही थीं कि छोटा बेटा शशिकांत पदाधिकारी बनने की परीक्षा दिया है. पास हो जायेगा, तो उसको साथ लेकर अगले बार आउंगी. लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था. चाचा शंभू पांडेय ने बताया की बड़े भतीजा व भाभी के आने पर परिवार की खुशी थोडी ही देर में गम में बदल गयी.
29 जून 2004 को रजौली सेक्टर में शहीद हुए थे भाई मनोज
चाचा कृष्णा पांडेय ने रोते हुए बताया की हमें तो गर्व है कि 12 साल के अंदर दो भतीजों ने देश के लिए सीमा पर कुर्बानी दी. बीएसएफ के जवान मनोज पांडेय ने 29 जून 2004 को पंूछ के रजौली सेक्टर में गोली लगने के बाद भी चार आतंकियों को मार गिराया था.उसके बाद अस्पताल ले जाने में शहीद हो गये थे.वहीं दूसरा भतीजा शशिकांत भी शनिवार को आतंकी हमले में शहीद हो गया. मुझे व ग्रामीणों को दोनों जवानों पर गर्व है.
फोन पर शहीद के शव आने को लेकर पूछते रहे लोग
आतंकी हमला में शहीद होने की सूचना पर अगल बगल के लोग सुबह से ही दरवाजे पर पहुंच गये. वहीं दूर-दूर के देश भक्त मोबाइल पर फोन कर शहीद जवान के शव पहुंचने की जानकारी ले रहे थे. गोबिन्दगंज विधायक राजू तिवारी ने शहीद जवान के परिवारवालों से फोन कर सांत्वना देते हुए देश के लिए गर्व की बात कही.
घर के आंगन में गमगीन बैठीं महिलाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement