निर्माण कार्य की दिशा में कवायद तेज
Advertisement
वेडिंग जोन निर्माण स्थल से हटेगा अवैध कब्जा
निर्माण कार्य की दिशा में कवायद तेज नप प्रशासन ने सीओ को लिखा पत्र सख्ती से खाली कराया जायेगा अतिक्रमण मोतिहारी : शहर स्थित नगर भवन के सामने प्रस्तावित वेडिंग जोन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. नप प्रशासन ने जमीन हस्तानांतरण के बाद भूमि से अवैध कब्जा खाली कराने की कवायद शुरू कर […]
नप प्रशासन ने सीओ को लिखा पत्र
सख्ती से खाली कराया जायेगा अतिक्रमण
मोतिहारी : शहर स्थित नगर भवन के सामने प्रस्तावित वेडिंग जोन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. नप प्रशासन ने जमीन हस्तानांतरण के बाद भूमि से अवैध कब्जा खाली कराने की कवायद शुरू कर दी है. उम्मीद है कि शहरी फुटपाथी दुकानदारों की समस्या जल्द की हल होगी. नप प्रशासन ने वर्षों लंबित वेडिंग जोन निर्माण की गति की कवायद तेज कर दी है. अतिक्रमण को खाली कराने के लिए नप प्रशासन ने जिला प्रशासन एवं सीओ को पुन: स्मार पत्र लिखाने की तैयारी में है. इसमें अवैध कब्जा खाली कराने के लिए तिथि निर्धारित करने एवं सख्ती से अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का आग्रह किया है. ताकि प्रस्तावित वेडिंग जोन का शीघ्र निर्माण कराया जा सके.
निर्माण कार्य टेंडर की प्रक्रिया में : वेडिंग जोन निर्माण के लिए एकबार फिर नप प्रशासन ने टेंडर निकाला है. निविदा को लेकर राज्य सूचना जन संपर्क विभाग को पत्र भेज दी गयी है.जानकारी के मुताबिक अागामी आठ जनवरी को वेडिंग जोन निर्माण के लिए टेंडर डाले जायेंगे.
52 लाख की लागत से बनेगा वेडिंग जोन : वेडिंग जोन के निर्माण पर करीब 52 लाख रुपये खर्च होगे. इसका प्राकल्लन तैयार कर लिया गया है. वेडिंग जोन में का मॉडल मार्केट के अंदाज में डिजाइन किया गया है.
114 दुकान निर्माण की है योजना: वेडिंग जोन में 114 दुकान का निर्माण होना है. दुकान निर्माण के लिए तैयार प्राक्कलन स्वीकृत कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक दुकान निर्माण कार्य पूरा होने पर स्ट्रीट वेडरों को दुकान आवंटित की जायेगी.
जमीन अधिग्रहण में लटक गया था मामला : शहर में वेडिंग जोन निर्माण का मामला जिला प्रशासन एवं नप के बीच जमीन अधिग्रहण के पेंच में लटक गया था. जबकि उनदिनों वेडिंग जोन निर्माण की टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी. करीब तीन साल पहले तत्कालीन जिला मंत्री प्रेम कुमार ने वेडिंग जोन निर्माण की आधारशिला भी रखी. लेकिन जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण को लेकर पेंच फसा दिया. जिस कारण निर्माण पर रोक लग गयी.
वेडिंग जोन निर्माण के चयनित स्थल से सख्ती से अवैध कब्जा खाली कराया जायेगा. शीघ्र ही टेंडर निकलेगा.
अमर मोहन प्रसाद, इओ, नप मोतिहारी
साइबर अपराध गिरोह का सदस्य है अंकित
गिरफ्तारी को मोतिहारी पहुंची ओडिशा पुलिस
नगर पुलिस के सहयोग से की छापेमारी, घर से था फरार
नौवाडीह के मो शमीम का मोबाइल हुआ है इस्तेमाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement