सरायरंजन : थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर टांरी में गल्ला व्यवसायी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने रविवार की रात घटना को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू […]
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर टांरी में गल्ला व्यवसायी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने रविवार की रात घटना को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों को कहना है कि
व्यवसायी दुकान के आसपास फटकनेवाले लोगों की संदिग्ध गतिविधियों का विरोध करता था. इसकी कारण घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होने की बात कह रही है. व्यवसायी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ गांव का रहनेवाला जगदीश भगत (59) था. स्थानीय लोगों का कहना है कि जगदीश
अपरािधयों ने व्यवसायी
भगत हरसिंगपुर टांरी में आकर गल्ला व्यवसाय के साथ मुरगा फार्म चलाता था. कुछ दिनों से दुकान के आसपास आपराधिक किस्म के लोग गांजा, जुआ समेत संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा करते थे. इसका गल्ला व्यवसायी विरोध करता था. इस क्रम में संदिग्ध लोगों की ओर से उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. घटना की रात ठंड व कोहरा होने के कारण किसी को इसकी खबर भी नहीं हुई और अपराधी आराम से चलते बने. सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. न ही अपराधियों की पहचान हो सकी है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.
नशा देकर किया बेहोश!
बिछावन पर मृत अवस्था में पड़े व्यवसायी जगदीश के हाथ-पांव अपराधियों ने बांध रखे थे. इससे कयास लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व घात लगा रखा था. चर्चा है कि जैसे ही व्यवसायी अपनी दुकान में लगे बिस्तर पर सो गये अपराधियों ने उसे नशा देकर और बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके हाथ-पांव नारियल की रस्सी से बांध दिया. फिर उसकी गरदन दबा कर हत्या कर दी.
संदिग्ध गतिविधियों का विरोध करने पर घटना को अंजाम देने की आशंका
मामले की जांच में जुटी सरायरंजन थाने की पुलिस