बेतिया : पुलिस की सक्रियता से शनिवार की देर रात बेतिया राज का खजाना चोरी होने से बच गया. चोरों ने खजाने पर हाथ साफ करने के लिए चार फुट सुरंग भी बना लिया था. इस मामले में शातिर चोर प्रदीप श्रीवास्तव सहित आठ चारों को रंगे-हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. खजाने के तहखाने से पुलिस ने गैस कटर, सिलिंडर, प्लास्टिक की रस्सी, खंती, लोहे का रॉड, 15 बोर के दो कट्टे व दो कारतूस बरामद किया गया है. खजाने की चोरी की सूचना मिलते ही डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार सहित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम व एसपी ने खजाने के अंदर जाकर तहकीकात की. डीएम ने बेतिया राज के खजाने की सुरक्षा के लिए राज परिषद को पत्र लिखने की बात कही है.
Advertisement
सुरंग बना बेतिया राज का खजाना खाली करना चाहते थे चोर
बेतिया : पुलिस की सक्रियता से शनिवार की देर रात बेतिया राज का खजाना चोरी होने से बच गया. चोरों ने खजाने पर हाथ साफ करने के लिए चार फुट सुरंग भी बना लिया था. इस मामले में शातिर चोर प्रदीप श्रीवास्तव सहित आठ चारों को रंगे-हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. खजाने के तहखाने से […]
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की योजना बेतिया राज के लाली प्रसाद ने बनायी थी. चोर खजाने की छत पर बने होल से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे खजाने के अंदर पहुंचे थे. लगातार चार दिनों से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए खजाने के अंदर सुरंग भी बना रहे थे. खजाने में चोरी की गुप्त सूचना पुलिस कप्तान विनय कुमार को मिली. एसपी ने एएसपी अभियान राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसमें बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, दारोगा राजेश कुमार, संतोष कुमार सहित पुलिस जवान शामिल रहे. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों ने सादी वरदी में चार दिनों से जाल बिछाया व चोरों को खजाने के अंदर से गिरफ्तार कर लिया. देखें पेज छह पर भी
गैस कटर, सिलिंडर, प्लास्टिक की रस्सी, खंती,रेती,लोहे का रॉड,दो हथियार व दो कारतूस जब्त
डीएम व एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
इनकी हुई गिरफ्तारी
लाली प्रसाद ,गामा चौधरी, विक्की कुमार ,चंदन श्रीवास्तव, सुरेश पटेल, प्रदीप श्रीवास्तव, शेखू उर्फ मोहम्मद अमीर आराफात व मोहम्मद जाहिद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement