देहाती क्षेत्र में छह घंटे ठप रहेगी बिजली
Advertisement
शहरी क्षेत्र में भी कटौती बिजली. आपूर्ति व कटौती को ले कंपनी ने जारी किया रोस्टर
देहाती क्षेत्र में छह घंटे ठप रहेगी बिजली पिक आवर शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक मिलेगी बिजली चकिया, अरेराज, बंजरिया, कोटवा, माधोपुर में प्रभावित होगी आपूर्ति ढाका व रक्सौल से जुड़े ग्रिड के उपकेंद्रों में हुई कटौती मोतिहारी : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा राज्य के अन्य शहरों की तरह मोतिहारी […]
पिक आवर शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक मिलेगी बिजली
चकिया, अरेराज, बंजरिया, कोटवा, माधोपुर में प्रभावित होगी आपूर्ति
ढाका व रक्सौल से जुड़े ग्रिड के उपकेंद्रों में हुई कटौती
मोतिहारी : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा राज्य के अन्य शहरों की तरह मोतिहारी ग्रिड से जुड़े शहरी फीडरों के पावर में कटौती की है. वहीं देहाती क्षेत्र के उपकेंद्र में छह-छह घंटे निर्धारित समय के अनुसार आपूर्ति शून्य होगी. लेकिन पिक आवर यानि शाम पांच बजे से 11 बजे रात तक फुल लोड बिजली रहने पर सभी उपकेंद्रों को पर्याप्त बिजली मिलेगी. इसी तरह की कटौती ढाका और रक्सौल ग्रिड से जुड़े उपकेंद्र में की गयी है. मिलने वाली बिजली से अपने क्षेत्र के फीडरों को रोटेशन में बिजली आपूर्ति करेंगे. यह कटौती बिजली आपूर्ति के बावजूद निर्धारित राजस्व वसूली न होने के कारण करते हुए कंपनी ने सभी उपकेंद्रों के लिए आपूर्ति का समय भी जारी कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement