मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच टूटी रेल पटरी पर रेल गाडि़यां दौड़ती रहीं. महज संयोग ही रहा कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. बुधवार को ट्रैक निरीक्षण में रेल पटरी टूटने की बात सामने आते ही रेलवे में खलबली मच गयी. आनन-फानन में इंजीनियरिंग विभाग ने मेमो जारी कर इसकी […]
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच टूटी रेल पटरी पर रेल गाडि़यां दौड़ती रहीं. महज संयोग ही रहा कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. बुधवार को ट्रैक निरीक्षण में रेल पटरी टूटने की बात सामने आते ही रेलवे में खलबली मच गयी. आनन-फानन में इंजीनियरिंग विभाग ने मेमो जारी कर इसकी सूचना बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन को दी. इसके बाद रेल खंड पर गाडि़यों को धीमी गति से चलाया जाने लगा.
कंट्रोल के आदेश पर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मी टूटी रेल पटरी की मरम्मत के लिए मौके को रवाना हुये.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के मोतिहारी व सेमरा के बीच 173/4-5 किलो मीटर के समीप रेल पटरी टूट गयी. इंजीनियरिंग विभाग को रेलवे ट्रैक टूटने की जानकारी सुबह ट्रैक निरीक्षण के दौरान मिली. सवा आठ बजे इंजीनियरिंग विभाग ने रेल परिचालन जानकारी को दी, जिसके बाद ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गयी. पूरे दिन कॉसन पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाडि़यों का परिचालन हुआ. इस दौरान रेलवे इंजीनियरिंग विभाग टूटी रेल पटरी के मरम्मत कार्य में दोपहर तक लगा रहा. मोतिहारी पैनल ड्यूटी पर तैनात एएसएम राजीव कुमार
टूटी पटरी पर
ने बताया कि सूचना के बाद रेल गाडि़यों का परिचालन धीमी गति से हो रहा है.
बुधवार को सुबह आठ बजे के बाद धीमी गति से चलायी गयीं ट्रेनें