21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखौरा की महिला का शव कोटवा में मिला

पति-पत्नी के बीच चल रहा था कोर्ट में तलाक व दहेज का मामला सोमवार को इंदु हरसिद्धि मायके से निकली थी मोतिहारी कोर्ट के लिए कोर्ट से लखौरा गयी थी बच्चों से मिलने कोटवा : थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया गांव के समीप एनएच किनारे मंगलवार की सुबह पुलिस ने 32 वर्षीया महिला का शव […]

पति-पत्नी के बीच चल रहा था कोर्ट में तलाक व दहेज का मामला

सोमवार को इंदु हरसिद्धि मायके से निकली थी मोतिहारी कोर्ट के लिए
कोर्ट से लखौरा गयी थी बच्चों से मिलने
कोटवा : थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया गांव के समीप एनएच किनारे मंगलवार की सुबह पुलिस ने 32 वर्षीया महिला का शव बरामद किया. पहले तो शव अज्ञात था, जिसकी पहचान बाद में लखौरा थाना के सरसौला गांव निवासी जितेंद्र पंडित की पत्नी इंदू देवी के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का कारण पति-पत्नी के बीच पूर्व से चल रहा विवाद है.
पति द्वारा वर्ष 2014 में परिवार न्यायालय मोतिहारी में तलाक का वाद दायर किया गया था. वहीं पत्नी द्वारा 2015 में दहेज अधिनियम का मामला न्यायिक दंडाधिकारी के यहां दर्ज कराया था. हरसिद्धि थाना के मेहता टोला निवासी नगीना पंडित ने बताया कि सोमवार को इंदु केश की तारीख पर मोतिहारी न्यायालय के लिए घर से निकली थी.
वहीं से ससुराल में रह रहे दो पुत्र एवं एक पुत्री को देखने लखौरा चली गयी. यहां बता दें कि महिला कुछ वर्षाें से मायके मेहता टोला में रहती थी. इधर कोटवा पुलिस ने बताया कि महिला के पास से दो सिम व कुछ कागजात बरामद किया गया जिसके आधार पर उसके मायके सूचना दी गयी. महिला के पिता द्वारा शव की पहचान थाने में की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें