मोतिहारी : षष्टम सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डी एन मणी त्रिपाठी ने श्यामबाबू उर्फ टुला हत्या में आरापितों द्वारा दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई की है. न्यायाधीश ने आरोपितों पर पूर्व में लगी गिरफ्तारी पर रोक, आदेश को मंगलवार को वापस ले लिया है.
Advertisement
टुला हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटी
मोतिहारी : षष्टम सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डी एन मणी त्रिपाठी ने श्यामबाबू उर्फ टुला हत्या में आरापितों द्वारा दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई की है. न्यायाधीश ने आरोपितों पर पूर्व में लगी गिरफ्तारी पर रोक, आदेश को मंगलवार को वापस ले लिया है. गौरतलब हो कि श्यामबाबू उर्फ टुला की हत्या करीब चार […]
गौरतलब हो कि श्यामबाबू उर्फ टुला की हत्या करीब चार माह पूर्व अपराधियों ने गोली मार कर दी गयी थी. सूचक के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 601/16 हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
आरोपितों द्वारा अग्रिम जमानत सं0 2353/16, 2369/16, 2356/16, 2353/16, 2363/16 एवं 2412/16 द्वारा कुल सोलह आरोपितों ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया था.
सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में जारी गिरफ्तारी आदेश को स्थगित कर दिया था, जो मंगलवार को सुनवाई के बाद स्थगन आदेश वापस लेते हुए उक्त आदेश पारित किया है.
सप्तक्रांति में चेन पुलिंग करते तीन पकड़ाये : मोतिहारी ़ मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने तीन यात्री को पकड़ा है. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि पकड़े गये यात्री को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement