मोतिहारी : सीआइबी समस्तीपुर टीम की कार्रवाई में सोमवार को दो नकली किन्नर सहित एक अवैध वेंडर पकड़े गये. जांच के दौरान सीआइबी टीम ने 13021 मिथिला एक्सप्रेस से नकली किन्नर चकिया निवासी मधु एवं पुजा को रेल यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करते पकड़ा. वही मिथिला में अवैध वेडिंग करते अभिनाश कुमार को हिरासत में लिया.
55210 सवारी ट्रेन की महिला बॉगी मे अनधिकृत यात्रा करते श्री लाल प्रसाद, सुरेन्द्र खतइ, सोनू कुमार, प्रदीप पासवान, रमेश व अभय कुमार पकड़ा गया. सीआइबी टीम ने हिरासत में लिये गये सभी को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ को सौंप दिया. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेज दी गयी है.