प्रदर्शन करते कृषि समन्वयक ़
Advertisement
मृत दिवस के रूप में मनाया मृदा िदवस, जताया विरोध
प्रदर्शन करते कृषि समन्वयक ़ जिला कृषि कार्यालय से निकाली रैली शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन मोतिहारी : मृदा दिवस के अवसर पर सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे जिला के कृषि समन्वयकों ने मृत दिवस मना विरोध जताया. इस दौरान संध के आहवान पर कृषि समन्वयकों ने जिला कृषि […]
जिला कृषि कार्यालय से निकाली रैली
शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मोतिहारी : मृदा दिवस के अवसर पर सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे जिला के कृषि समन्वयकों ने मृत दिवस मना विरोध जताया. इस दौरान संध के आहवान पर कृषि समन्वयकों ने जिला कृषि कार्यालय से जुलुस निकाला. संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में कृषि समन्वयकों ने दर्जनों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां कृषि समन्वयकों का एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिल ज्ञापन सौपा. जिसमें कृषि समन्वयकों ने जिलाधिकारी को अपने स्तर से विभाग एवं कर्मचारी चयन आयोग से पहल करते हुए नियमित नियुक्ति कराने की बात कही
.वही चयन एवं नियुक्ति से संबंधित तमाम जानकारी से अवगत कराया. यहां बताते चले कि कृषि समन्वयक पद पर नियमित नियुक्ति की मांग को पुरा करने के समर्थन में कृषि समन्वयक गत 15 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. चरणबद्ध आंदोलन की इस कड़ी में कृषि समन्वयकों ने तमाम कृषि कार्य का बहिष्कार कर दिया है. कृषि समन्वयकों का कहना है कि नियमित नियुक्ति को लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग एवं कृषि विभाग द्वारा लगभग 120 दिन पूर्व कागजात का सत्यापन किया गया.इसके बाद भी नियुक्ति में अड़चन एवं विलंब किया जा रहा है. प्रदर्शन में कृषि समन्वयक संजय कुमार, उमेश वर्मा, मुकेश कुमार, अभय तिवारी, ब्रजेश कुमार, नरेन्द्र मिश्र,रधुवंश सिंह, प्रेम चन्द्र मिश्रा, विनोद कुमार, रवि रंजन आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement