आदापुर-नकरदेई स्टेशन के बीच कड़िया नदी के पास शुक्रवार की देर रात लोगों ने सुनी थी तेज आवाज
Advertisement
रेलवे ट्रैक पर िवस्फोट की आवाज से दहशत
आदापुर-नकरदेई स्टेशन के बीच कड़िया नदी के पास शुक्रवार की देर रात लोगों ने सुनी थी तेज आवाज आदापुर : रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के आदापुर नकरदेई स्टेशन के बीच कड़िया नदी के समीप शुक्रवार की देर रात रेलवे ट्रैक के पास जोरदार आवाज होने की बात बतायी जा रही है. आवाज इतनी तेज थी कि अगल-बगल […]
आदापुर : रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के आदापुर नकरदेई स्टेशन के बीच कड़िया नदी के समीप शुक्रवार की देर रात रेलवे ट्रैक के पास जोरदार आवाज होने की बात बतायी जा रही है. आवाज इतनी तेज थी कि अगल-बगल के कई गांवों तक सुनायी दी. लेकिन सुबह-सुबह जब ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो रेलवे ट्रैक के पास एक फूट गड्ढा बना हुआ था और रेलवे ट्रैक के पास पत्थर इधर-उधर पड़े हुये थे. वहीं इसकी सूचना पाकर पर मौके पर पहुंचे हरपुर थानाध्यक्ष ने घटना स्थल की जांच कर बताया कि इससे रेलवे ट्रैक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं उन्होंने बताया कि लोगों को भयभीत करने के लिए इस प्रकार की घटना को किसी के द्वारा अंजाम दिया गया है.
इधर, सूचना पर रक्सौल जीआरपी, आरपीएफ की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की है. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एलपी साह ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुयी है, मात्र यह एक अफवाह है. वहीं ग्रामीण झुलन प्रसाद सहित अन्य का कहना था कि रात के करीब 11 बजे एक ट्रेन रक्सौल की ओर जा रही थी. इसी बीच विस्फोट जैसी आवाज आयी, जिससे लगा कि बम बिस्फोट हुआ है. बहरहाल सुरक्षा एंजेसिया इस मामले की जांच कर रही है. यहां बता दे कि बीते अक्तूबर माह में इसी रेलखंड के घोड़ासहन स्टेशन के समीप पुल के पास शक्तिशाली कुकर बम लगाकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश की गयी थी. जिसे समय रहते बचा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया. अफवाह ही सही लेकिन इस मामले ने रेलवे प्रशासन के लिए सबक दे दिया है कि मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement