बापूधाम स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री़
Advertisement
नौ घंटा विलंब से पहुंची इंटरसिटी कुहरे का असर. लेट से चल रहीं ट्रेनें
बापूधाम स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री़ मोतिहारी : घने कुहासा के कारण इन दिनों सुपरफास्ट ट्रेनों से लेकर पैसेजर ट्रेनों तक विलंब से चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट (2558) दो घंटा विलंब से मोतिहारी पहुंची. […]
मोतिहारी : घने कुहासा के कारण इन दिनों सुपरफास्ट ट्रेनों से लेकर पैसेजर ट्रेनों तक विलंब से चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक आनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट (2558) दो घंटा विलंब से मोतिहारी पहुंची. जननायक एक्सप्रेस (5211) नौ घंटा विलंब से पहुंची. मिथिला एक्सप्रेस (3021) सवा घंटा विलंब से मोतिहारी पहुंची.
जबकि नरकटियागंज-पाटलीपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब से पहुंची. पाटलीपुत्रा से इंटरसिटी सोमवार को नौ बजे रात के बजाये नौ बजे सुबह पहुंची. मडुआडीड छह घंटा विलंब से पहुंची. इसके अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक सवारी गाडि़यां काफी विलंब से चल रही हैं. इसलिए यात्री भी काफी परेशान हैं. दिल्ली से मोतिहारी लौट रहे सेवानिवृत्त बैंक कर्मी गोपाल नारायण यादव ने बताया कि सप्तक्रांति कप्तानगंज (यूपी) तक ठीक थी, उसके बाद यह गाड़ी नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे करते हुए मोतिहारी ढ़ाई घंटा विलंब से पहुंची. स्टेशन प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि हाजीपुर-घुसवार में नन इंटरलॉक सिस्टम पर कार्य चल रहा है, इसके कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब से चली है.
सुपरफास्ट सप्तक्रांति भी चल रही विलंब से
मिथिला व अन्य ट्रेनों का भी विलंब से परिचालन
यात्रियों को स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही रात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement