रक्सौल : सारण निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में जो नाम जोड़े जा रहे हैं उसमें महिलाओं की संख्या काफी कम है. महिलाओं का प्रतिशत 10 से आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है. सवाल उठता है कि सही में महिलाएं इतनी कम संख्या में स्नातक हैं या स्नातक निर्वाचन के लिए स्नातकों के नाम जोड़ने में गड़बड़ी हुयी है. भारी संख्या में शिक्षक नियोजन में नियोजित महिला शिक्षिकाओं में काफी संख्या में महिलाएं स्नातक है. लेकिन सूची में महिलाओं की भागीदारी काफी कम है.
इस साल रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से कुल 756 स्नातकों ने स्नातक निर्वाचन के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया था. इसमें 650 पुरुष हैं और 105 महिलाएं हैं व एक मतदाता ट्रांसजेंडर है. वहीं नरकटिया विधानसभा के लिए 797 स्नातकों ने सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है, जिसमें 713 पुरुष मतदाता है और 83 महिला स्नातकों ने आवेदन किया है. वहीं एक ट्रांसजेंडर स्नातक मतदाता ने आवेदन किया है. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि आवेदन देने वाले लोगों में पुरुष की अपेक्षा महिला काफी कम है. अभी भी आठ दिसंबर तक नामांकन कराया जा सकता है़