रक्सौल : योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी नीतीश सरकार का साहसिक फैसला है. सरकार ने समाज के लिए यह फैसला लिया है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है. साथ ही शराबबंदी को लेकर जो कड़े कानून बनाये गये हैं, उससे राज्य में खुशहाली आयेगी और समाज से एक गलत लत समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे अधिक राजस्व शराब से ही मिलता था. इसके बाद भी सरकार ने यह फैसला लिया, यह ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है. सरकार के इस फैसले से राज्य में शांति का माहौल कायम होगा और राज्य समृद्ध बनेगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के फैसले के बाद लड़ाई-झगड़े बंद होते हैं. रामदेव ने कहा कि भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा. भारत में कालाधन ठीक हो रहा है और काला मन भी ठीक होना चाहिए.
नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. अभी जो देशवासियों को तकलीफ हो रही है, उसे देशहित में सहना होगा. क्योंकि, इस तकलीफ के बाद अच्छे दिन आनेवाले हैं. आर्थिक सुधारों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. आर्थिक क्षेत्र में जितनी पारदर्शिता हो देश के लिए उतना ही अच्छा होगा. इस फैसले के बाद कैशलेस बैकिंग का विकल्प बढ़ेगा, लेन-देन में पारदर्शिता आयेगी. वहीं, इस फैसले ने आतंकवाद, कालाधन की कमर तोड़ दी है. पांच दिनों के योग शिविर के बाद बाबा रामदेव सोमवार को विशेष विमान से काठमांडू प्रस्थान कर गये.