मोतिहारी : मुशायरा सह कवि सम्मेलन कौमी एकता का ज्वलंत नमूना है.इस तरह के आयोजन से एक तरफ समाज में आपसी शौहार्द कायम होता है तो दूसरी तरफ एक बेहतर संदेश भी मिलता है.उक्त बातें जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने रविवार की देर शाम सर सैयद वेल्फेयर सोसाईटी द्वारा आयोजित अखिल भातीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति की बधाई दी और कहा कि एक बेहतर व खुशहाल समाज के नव निर्माण में सबों की भूमिका किसी न किसी रूप में होती है.इस अवसर पर पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा, सीआरपीएफ के कमांडेट, विधायक प्रमोद कुमार, डा.शमीम अहमद,भाजपा नगर के मुख्यपार्षद प्रकाश अस्ठाना सहित बडी संख्या में विभिन्न दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद सह सोसाइटी के अध्यक्ष मोहिबुल हक खां ने की, जबकि मौके पर सोसाइटी के गुलरेज शाहजाद, सैयद साजिद हुसैन,मासूम खां, परवेज आलम, प्रो. अनवारूल हक, बजरंगीनारायण ठाकुर, मुनीलाल यादव, वसील अहमद खां, फारूख आजम,आदि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे.