28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट के िलए कतारबद्ध युवक को बेहोश कर 49 हजार उड़ाये

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैनगर का रहनेवाला है युवक शहर में एसबीआइ बाजार ब्रांच की है घटना बेहोशी की हालत में अस्पताल में भरती मोतिहारी : शहर में नोटबंदी को लेकर आपाधापी का फायदा अपराधी उठाने लगे हैं. मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच में पैसा जमा कराने आये एक व्यक्ति को बेहोश कर […]

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैनगर का रहनेवाला है युवक

शहर में एसबीआइ बाजार ब्रांच की है घटना
बेहोशी की हालत में अस्पताल में भरती
मोतिहारी : शहर में नोटबंदी को लेकर आपाधापी का फायदा अपराधी उठाने लगे हैं. मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच में पैसा जमा कराने आये एक व्यक्ति को बेहोश कर अपराधियों ने 49 हजार रुपये उड़ा लिया. बैंक छतौनी थाना क्षेत्र में पड़ता है. वहां सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात थे, बावजूद अपराधियों ने बैंक परिसर में घुस घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों की नजर सड़क किनारे बेहोश पड़े युवक पर गयी. उसे उठाकर एक चिकित्सक के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
उसकी पहचान मुफस्सिल थाना के सैनगर गांव निवासी रामु कुमार के रूप में हुई है. होश में आने पर उसने बताया कि पैसा जमा कराने के लिए सुबह करीब सात बजे बैंक पहुंचा. इससे पहले वहां लंबी लाइन लग चुकी थी. दो-तीन घंटे तक लाइन में खड़ा रहने पर पैर थका तो बगल में सीढी पर जाकर बैठ गया. इस दौरान तीन-चार लोगों ने इशारा कर बुलाया, उसके बाद बगल के गली में ले जाकर रूमाल से मुंह दबा बेहोश कर पॉकेट से 49 हजार रुपये निकाल फरार हो गये. होश में आने पर खूद को अस्पताल में भर्ती पाया. पुलिस का कहना है कि बैंक परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा है. उसके आधार पर घटना को अंजाम देने
वाले बदमाशों की पहचान की जायेगी. यहां बताते चले कि नोटबंदी को लेकर शहर के बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल है. हजारों-लाखों कैश लेकर लोग बैंकों में जमा कराने पहुंच रहे हैं. इस अफरा-तफरी के मौके पर अपराधियों का गिरोह भी बैंक के आसपास मंडराना शुरू कर दिया है. पुलिस को बैंकों के आसपास मंडराने वाले संदिग्धों पर नजर रखनी होगी. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती है.
परेशान लोगों को मिला पतंजलि बिस्कुट : मोतिहारी : बैंकों से नोट बदलने को ले परेशान ग्राहकों के बीच पतंजलि की ओर से बिस्कुट खिलाकर पानी पिलाया गया. जानकारी देते हुए बहन किरण ने बताया कि सरकार का यह बहुत अच्छा फैसला है. पतंजलि की ओर से स्टेट बैंक की बाजार शाखा, एडीबी, इंडियन बैंक, एटीएम राजाबाजार आदि में बिस्कुट खिलाया गया. कार्यक्रम में डाॅ नयनार वासव, सीमा श्रीवास्तव, अनिल कुमार, निशेष वासव, नीत श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया.
अरेराज में एसबीआइ शाखा में पासबुक के साथ बेहोश पड़ी महिला एवं मोितहारी में अस्पताल में भरती एसबीआइ के बाजार ब्रांच में ठगी का िशकार युवक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें