28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलने को चौथे दिन भी मची रही अफरा-तफरी

मधेपुर : मधेपुर के विभिन्न बैंकों में पुराने नोट बदलने के लिए अफरा तफरी मची हुई है. सुबह सात बजे से ही बैंक, उपडाकघर एवं एटीएम केंद्रों पर पंक्तिबद्ध हो जाते हैं. भीड़ ऐसी की बैंक परिसर में जगह नहीं रहने के कारण लोग सड़क पर कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा में घंटो खडे़ […]

मधेपुर : मधेपुर के विभिन्न बैंकों में पुराने नोट बदलने के लिए अफरा तफरी मची हुई है. सुबह सात बजे से ही बैंक, उपडाकघर एवं एटीएम केंद्रों पर पंक्तिबद्ध हो जाते हैं. भीड़ ऐसी की बैंक परिसर में जगह नहीं रहने के कारण लोग सड़क पर कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा में घंटो खडे़ रहते हैं. यह हाल पिछले चार दिनों से है. दिन में कई बार हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बैंक में दिनभर खड़े होने के बावजूद भी शाम को खाली हाथ वापस लौटने को विवश होना पड़ता है.

लोगों की उमड़ रही भीड़ से बैंक कर्मी भी परेशान हैं. लगातार काम के दबाव के कारण बैंक कर्मी बीमार होने लगे हैं. शनिवार की देर शाम पंजाब बैंक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब काम के दौरान बैंक कर्मी जीवछ झा के सीने में दर्द की शिकायत की. आनन-फानन में बैंक के शाखा प्रबंधक श्याम पासवान ने देन लेन का कार्य बंद करा कर चिकित्सक को बुलाना पड़ा. दवा देने के पश्चात उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ. इधर देर शाम कतारबद्ध दर्जनों महिलाएं हंगामा करने लगीं. उमरी गांव की गुलशन का कहना था घर में मरीज को इलाज के लिए पैसा नहीं है. पिछले तीन दिन से वह दौर लगा रही है.

कतार में खड़ी रूकसाना, रौशन सहित दर्जनों महिला एवं पुरुषों का कहना था कि बैंक कर्मी अमीर लोगों को काउंटर के पीछे से भुगतान कर देते हैं. जिस कारण कतारबद्ध लोगों को घंटो लाइन में रहने के बाद भी पैसा नहीं मिलता है तथा लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है. इधर रविवार को भी बैंकों पर दिनभर भारी भीड़ उमड़ी रही. पीएनबी के शाखा प्रबंधक श्याम पासवान ने बताया कि सभी बैंक के कर्मियों को रात के 12 बजे तक लगातार काम करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें