मोतिहारी : शहर के अवधेश चौक पर शुक्रवार की शाम चाकूबाजी में घायल पवन कुमार खतरे से बाहर है. वह मुफस्सिल थाना के नंदपुर गांव का रहने वाला है. उसने नगर थाना में आवेदन देकर ग्रामीण रॉकी कुमार तिवारी, पप्पु सहनी, एकबाल सहनी, छबिला सहनी व कोदई सहनी को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
पवन ने पुलिस को बताया है कि अवधेश चौक पर दवा खरीदने गया था. इस दौरान दुकान पर आकर उक्त पांचांे आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया. रॉकी व एकबाल पॉकेट से चाकू निकाल मारने लगे. वहीं उनके साथ आये तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडा से मार घायल कर दिया. गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है.