तहकीकात. ट्रैक उड़ाने की साजिश की जांच शुरू
Advertisement
हाइटेक तकनीक से संदिग्धों की तलाश
तहकीकात. ट्रैक उड़ाने की साजिश की जांच शुरू डीएसपी व लोकल थाना पुिलस के साथ की बैठक एसएस व अन्य रेलकर्मियों से घटना की ली जानकारी मोतिहारी/घोड़ासहन : रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर कूकर बम लगा रेलवे ट्रैक उड़ाने की रची गयी साजिश का वैज्ञानिक पद्धति से जांच शुरू हो गयी है. मामले में चिह्नित संदिग्धों तक […]
डीएसपी व लोकल थाना पुिलस के साथ की बैठक
एसएस व अन्य रेलकर्मियों से घटना की ली जानकारी
मोतिहारी/घोड़ासहन : रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर कूकर बम लगा रेलवे ट्रैक उड़ाने की रची गयी साजिश का वैज्ञानिक पद्धति से जांच शुरू हो गयी है. मामले में चिह्नित संदिग्धों तक पहुंचने के लिए रेल पुलिस हाइटेक तकनीक का प्रयोग कर रही है. रविवार को रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम घोड़ासहन पहुंची. इस दौरान रेल एसपी ने घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक शंभू प्रसाद सहित कई रेल कर्मियों से जानकारी ली.
इसके अलावा रेल एसपी ने स्थानीय पुलिस थाना पहुंच लोकल पुलिस पदाधिकारीयों के साथ घटना पर मंत्रणा की. सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी एवं स्थानीय थानाध्यक्ष से भी मामले में फिडबैक लिया और जांच मे आगे की रणनीति पर विचार किया. वहीं चिह्नित संदिग्धों के संबंध में पता लगाये जाने का टास्क दिया. घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान चल रहा है. जांच में कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया है. जिनके नाम को गोपनीय रखा गया है. पुलिस चिह्नित संदिग्धों पर नजर रखने के साथ घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने के प्रयास में लगी है.
जांच में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर संदिग्धों के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. यहां बताते चलें कि पाकिस्तान सीमा पर इंडिया के सर्जिकल स्ट्राइक की घटना के तीसरे दिन रेल खंड के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पश्चिमि होम सिग्नल पर कूकर बम प्लांट किया गया था. इस घटना मे सवारी ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गयी थी. लेकिन युवाओं के सूझबूझ से हादसा टल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement