मोतिहारी : शारदीय नवरात्र जिला मुख्यालय में हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया. नवमी व दशमी के दिन पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बलुआ, राजाबाजार, कचहरी चौक, बरियारपुर, छतौनी, बेलही देवी मंदिर, काशी साह विवाह भवन, भवानी मंडप, भवानीपुर जिरात, गांजा गद्दी चौक, पंचमंदिर,
हेनरी बाजार, जानपुल, स्टेशन, रघुनाथपुर आदि जगहों पर भारी संख्या में माता का दर्शन करने भक्त पहुंचे. माता की आरती व वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था. माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देहाती क्षेत्रों के भक्त जिला मुख्यालय में पहुंचे थे. भीड़ इतनी थी कि पूजा समिति व प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी परंतु प्रशासन के तत्परता से मिला मुख्यालय के पूजा पंडालों में 10 दिनों तक चले पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी.
शहर में रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : शारदीय नवरात्र के दौरान पूजा पंडाल के साथ-साथ शहर के चौक-चौराहों पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूजा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो या अशांती नहीं फैले इसके लिए प्रशासन चुस्त-दुरूस्त थी. पूजा पंडाल सहित कई चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती की गयी थी, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो तथा पूजा में किसी प्रकार की व्यवधान न आ सके.
गश्त करती रही पुलिस : सप्तमी से लेकर दशमी तक शहर के भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ था. पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ रही. ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोग भी पूजा पंडाल में माँ से आशीर्वाद लेना चाहते थे. भक्तों की किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद दिखी. पुलिस टीम बनाकर पैदल व बाइक से शहर में गश्ती करती रही.
सक्रिय रहे पूजा समिति के सदस्य: पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले प्रशासन के साथ-साथ पूजा समिति के सदस्य व कार्यकर्ता काफी सक्रिय रहे. पूजा पंडाल के समििति के सदस्य भक्तों की भीड़ नियंत्रित करने में जुटे रहे. पूजा समिति अपने सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी थी. महिला व पुरूष भक्तों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारा बनाया गया था. वहीं पूजा पंडाल में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी.
वाच टावर से होती रही निगहबानी: पूजा पंडालों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो या असामाजिक तत्व अपनी मंसूबे में सफल नहीं हो इसके लिए पूजा पंडाल के पास बना वाच टावर से निगरानी की जा रही थी. पूजा पंडाल में आनेवाले व इससे बाहर निकलने वाले लोगों की एक्टीवीटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था.
8 इतना ही नहीं पूजा पंडाल के आस-पास सिविल में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
हरसिद्धि . हिंदुओं का पर्व दशहरा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस दौरान कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष राजु कुमार अपने दल बल के साथ देखे गये . वही मुसलिमों का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया, सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.