पीपरा : थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के पास पल्सर सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से एक लाख 85 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान घनश्याम पकड़ी के कमलेश साह के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने लूट के 37 हजार रुपये के साथ एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किया है. वहीं फरार अपराधी विपिन शाह को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. एक अन्य भाग गया. दोनों शिवहर जिले के रहनेवाले हैं.
Advertisement
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट के दौरान फायरिंग
पीपरा : थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के पास पल्सर सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से एक लाख 85 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी […]
जानकारी के अनुसार, पीपरा स्टेट बैंक से गुरुवार को राशि की निकासी कर सेमरा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पंकज तिवारी अपने पुत्र कुंदन कुमार के साथ डिस्कवर बाइक से निकले. पीछा कर अपराधियों ने भगवानपुर चौक के पास पंकज पर फायरिंग की. हालांकि, वे बाल-बाल बच गये, लेकिन सिर में हल्की चोट लगी है. फायरिंग के बाद पिता-पुत्र गिर गये. इस दौरान रुपये लूट कर अपराधी भागने लगे. फायरिंग की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों के हत्थे चढ़े अपराधी कमलेश को पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार अपराधी कमलेश से थानाध्यक्ष राजकुमार, डीएसपी मुद्रिका प्रसाद पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार वह लूट मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मामले में दो अपराधियों को िगरप्तार किया गया है. उनके पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
पीपरा के भगवानपुर चौक के पास हुई घटना
बैंक से 1.85 लाख निकाल पुत्र
के साथ लौट रहे थे सेवा केंद्र
पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, तीसरा फरार
दो अपराधी शिवहर के हैं रहनेवाले
अपराधियों के पास से पिस्तौल, कारतूस व बाइक बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement