मोतिहारी : चिरैया के बैद्यनाथपुर में डायन का आरोप लगा एक महिला सहित उसके परिवार के छह लोगों को घातक हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने भूषण राय व सुनीता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं सुनैना देवी, फुलदेव राय, जंगबहादूर राय व कृष्णा राय का इलाज चिरैया पीएचसी में चल रहा है. इसको लेकर भूषण राय ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने पुलिस को बताया है कि खेत में खाद डाल वापस घर लौट रहा था.इस दौरान शिवनाथ राय के दरवाजे पर पहंुचा तो उसके घर की प्राणी देवी ने कहा कि डायन का भैसूर जा रहा है. इसको पकड़ जान से मार दो. उनकी मंशा को भांप दौड़ते हुए घर की तरफ भागा. शिवनाथ राय,किशोर राय,प्रवेश राय, मंगनी राय,
मोहन राय, कैलाश राय, कांति देवी, प्राणी देवी सहित चार-पांच अज्ञात लोग देसी कट्टा व फरसा लेकर खदेड़ते हुए घर में घुस गये. उसके बाद एक -एक कर परिवार के छह लोगों को फरसा से मार घायल कर दिया. ग्रामीण बचाने पहंुचे तो कट्टा लिये चार-पांच अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी.