23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व फायरिंग में छह घायल

मोतिहारी : चिरैया के बैद्यनाथपुर में डायन का आरोप लगा एक महिला सहित उसके परिवार के छह लोगों को घातक हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने भूषण राय व सुनीता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

मोतिहारी : चिरैया के बैद्यनाथपुर में डायन का आरोप लगा एक महिला सहित उसके परिवार के छह लोगों को घातक हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने भूषण राय व सुनीता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं सुनैना देवी, फुलदेव राय, जंगबहादूर राय व कृष्णा राय का इलाज चिरैया पीएचसी में चल रहा है. इसको लेकर भूषण राय ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने पुलिस को बताया है कि खेत में खाद डाल वापस घर लौट रहा था.इस दौरान शिवनाथ राय के दरवाजे पर पहंुचा तो उसके घर की प्राणी देवी ने कहा कि डायन का भैसूर जा रहा है. इसको पकड़ जान से मार दो. उनकी मंशा को भांप दौड़ते हुए घर की तरफ भागा. शिवनाथ राय,किशोर राय,प्रवेश राय, मंगनी राय,

मोहन राय, कैलाश राय, कांति देवी, प्राणी देवी सहित चार-पांच अज्ञात लोग देसी कट्टा व फरसा लेकर खदेड़ते हुए घर में घुस गये. उसके बाद एक -एक कर परिवार के छह लोगों को फरसा से मार घायल कर दिया. ग्रामीण बचाने पहंुचे तो कट्टा लिये चार-पांच अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी.

यह कहते हुए सभी भागे कि अगर किसी ने हमलोगों का नाम लिया तो अंजाम बूरा होगा. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने नकद व आभूषण लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए चिरैया थाना भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें