मोतिहारी/घोड़ासहन : रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर कुकर बम बरामद हुआ है. इसे घोड़ासहन स्टेशन व पश्चिमी होम सिंग्नल के बीच ट्रैक पर रखा गया था. इसे माओवादियों की कार्रवाई माना जा रहा है, लेकिन समय रहते बम बरामद होने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी. बम को स्थानीय युवकों ने देखा और इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों व सुरक्षाबलों को दी. बताया जाता है कि इसके निशाने पर सवारी गाड़ी 75228 थी. जानकारी के मुताबिक सुबह में दौड़ लगाने निकली युवकों की टोली ने बम को रेलवे ट्रैक पर रखा देखा.
Advertisement
रेलवे को दहलाने की कोिशश नाकाम टला बड़ा हादसा
मोतिहारी/घोड़ासहन : रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर कुकर बम बरामद हुआ है. इसे घोड़ासहन स्टेशन व पश्चिमी होम सिंग्नल के बीच ट्रैक पर रखा गया था. इसे माओवादियों की कार्रवाई माना जा रहा है, लेकिन समय रहते बम बरामद होने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी. बम को स्थानीय युवकों ने देखा और इसकी सूचना रेलवे […]
रेलवे को दहलाने
इस समय 5.55 बजे थे. इसी दौरान दौरान रेलखंड से गुजर रही डीएमयू ट्रेन को युवकों ने आवाज देकर रोका. ट्रेन को रोकने के लिए युवकों ने चालक की ओर पत्थर फेंका. इस समय ट्रेन की स्पीड लगभग तीस किमी प्रति घंटा के आसपास थी. युवकों की आवाज सुनकर चालक बीके सिंह ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी.
उन्होंने घोड़ासहन स्टेशन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने समस्तीपुर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर दी. इसके बाद अठमुहान व कुंडवाचैनपुर एसएसबी, सीआरपीएफ बटालियन सहित जिला से एएसपी अभियान राजीव कुमार, रेल एसपी वीरेंद्र नरायण झा, रक्सौल जीआरपी व आरपीएफ जवान भी पहुंचे गये. बम निरोधक दस्ता की टीम मुजफ्फरपुर से बुलायी गयी. दिन के 11 बजे मौके पर पहुंची टीम को तीन घंटे मशक्कत के बाद बम को डिफ्यूज करने में सफलता मिली. इस बीच रेल खंड के आसपास दूसरे बम की सूचना पर खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ नहीं मिला.
रेलवे ट्रैक पर बम मिलने से लगभग दस घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान तरह-तरह की बातें हो रही थीं. सुरक्षा बल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक माओवादी आम लोगों को निशाना नहीं बनाते हैं. इसके पीछे किसी और का भी हाथ हो सकता है. घोड़ासहन इलाके में पहले माओवादियों का प्रभाव था. साथ ही ये इलाके भारत-नेपाल सीमा के पास भी है. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.
माअोवादी घटना से इनकार नहीं : रेल एसपी
रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा ने कहा कि कुकर बम लगाने में माओवादियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ये काम आसामाजिक तत्व भी कर सकते हैं. इसकी जांच की जा रही है और जो भी जांच के दौरान सामने आयेगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रेलवे युवकों को
देगा पुरस्कार
सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि युवकों ने ट्रेन नहीं रुकवायी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. युवकों ने बहादुरी का काम किया है. उनको पुरस्कृत करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement