मोतिहारी : प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे इस होली भर लो झोली कार्यक्रम के तहत विजेताओं के बीच सोमवार को पुरस्कार का वितरण कर दिया गया.आखिरी दिन भी प्रभात खबर कार्यालय में दिन भर विजेता पुरस्कार के लिए आते रहे
और अपना इनाम ले खुशियों से झूमते हुए घर वापस होते रहे. प्रभात खबर कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से विजेताओं केे आने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह शाम तक चलता रहा.विजेता अपना परिचय पत्र साथ लाये थे और अपना उपहार ले खुशियों से झूम रहे थे. प्रभात खबर के इस पहल की सराहना कर रहे थे़