घंटों फंसी रहीं पर्यटकों की बसें
Advertisement
झमाझम बारिश में जाम से घंटों जूझते रहे लोग
घंटों फंसी रहीं पर्यटकों की बसें रक्सौल : रविवार को प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण शहर के लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा. रविवार को शहर में लगे महाजाम के कारण कोइरीया टोला नहर चौक से लेकर कस्टम कार्यालय तक वाहनो की लंबी कतार देखी गयी. जाम नही लगने देने के लिए शहर के […]
रक्सौल : रविवार को प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण शहर के लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा. रविवार को शहर में लगे महाजाम के कारण कोइरीया टोला नहर चौक से लेकर कस्टम कार्यालय तक वाहनो की लंबी कतार देखी गयी. जाम नही लगने देने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहो पर तैनात जवानों की उपस्थिति भी कुछ नहीं कर पा रही थी. रविवार को आलम यह था कि टू लेन रोड पर तीन लेन में वाहन फंस गये थे. जिसके कारण बड़े मालवाहक वाहन, बस, दोपहिया वाहनो की बात कौन करें पैदल यात्रियों को भी सड़क पर चलने में परेशानी हो रही थी. यहां बता दे कि रक्सौल में लाइलाज बनी जाम की समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन के द्वारा अब तक जो भी कदम उठाये गये है, सब विफल साबित हुये है.
रविवार को लगे जाम मे एक दर्जन से अधिक पर्यटक वाहन फंसे थे, जिन्हे नेपाल जाना था. जाम में घंटों मशक्कत के बाद यूपी से आये पर्यटक नेपाल की सीमा में दाखिल हो सके. इन सब के बीच सबसे महत्वूपर्ण बात यह है कि जाम की समस्या केवल रक्सौल में रहती है. उसी हिसाब से वाहन नेपाल जाते है तो वहां पर प्रशासनिक चुस्ती के कारण जाम नही लग पाता है. फिलहाल प्रशासन जब सारा प्लॉन जाम को हटाने के लिए फेल हो रहा है तो अब देखना होगा
कि कौन सा नया नियम जाम को हटाने के लिए बनाया जाता है. जानकारो की माने तो रक्सौल पुलिस शहर में ओवरटेक को रोकने में भी अक्षम साबित होती है. ओवरटेक व अवैध पार्किंग पर रोक लग जाये तो जाम की समस्या बहुत हद तक समाप्त हो जायेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि पुलिस गश्ती टीम व ट्रैफिक जवानों के सहयोग से जाम पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement