मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग में 21 बेटिकट यात्री पकड़े गये. जांच अभियान में पकड़े गये उक्त सभी यात्रियों को पांच सौ से एक हजार तक का जुर्माना किया गया. बेतिया रेल न्यायाधीश श्री राम झा ने यात्रियों को जुर्माना लगाते हुए राशि जमा करने का निर्देश दिया.
बेटिकट यात्रियों से जुर्माना सहित टिकट की राशि वसूल की गयी. टिकट जांच अभियान का नेतृत्व नरकटियागंज बेस के मुख्य चल टिकट निरीक्षक डी के साह कर रहे थे. उनके देखरेख में बेस के सात चल टिकट परीक्षकों की टीम ने प्लेटफार्म सहित रेल खंड से गुजरने वाली एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनों में सघन जांच किया. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ, जीआरपी सहित बेतिया व नरकटियागंज के स्टाफ सहयोग में लगे थे.