28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा ने शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

पीपराकोठी : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय टिकैता का विवाद धीरे-धीरे गहराता ही जा रहा है. मामले की संबंध में विद्यालय के एचएम सचिंद्र प्रसाद ने तुरकौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर संदीप कुमार सहित 10 अन्य के विरुद्ध आवश्यक पंजी व उपस्कर को नष्ट करने का आरोप लगाया है. उधर अनुसूचित जाति/जनजाति […]

पीपराकोठी : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय टिकैता का विवाद धीरे-धीरे गहराता ही जा रहा है. मामले की संबंध में विद्यालय के एचएम सचिंद्र प्रसाद ने तुरकौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर संदीप कुमार सहित 10 अन्य के विरुद्ध आवश्यक पंजी व उपस्कर को नष्ट करने का आरोप लगाया है.
उधर अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में उक्त विद्यालय के वर्ग पांच की छात्रा सीता कुमारी ने शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर मामले को लेकर बिहार प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ व परिवर्तनकारी नियोजित शिक्षक संघ ने भी मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग एसपी से की है. बताते चले कि 31 अगस्त को राजकीय मध्य विद्यालय टिकैता के छात्र व अभिभावकों ने एमडीएम के अनियमितता, पठन-पाठन व्यवस्था में गड़बड़ी के विरुद्ध विद्यालय में तालाबंदी करते हुए कोटवा मोतिहारी पथ के शंकर सरैया चौक पर करीब दो घंटों तक जाम रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें