28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मनचलों को पुलिस ने पकड़ा, चल रही पूछताछ

रक्सौल : शहर के कोइरीया टोला चौक के समीप से पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है़ उनसे पूछताछ चल रही है़ युवकों पर आरोप है कि स्कूल से घर जा रही छात्राओं पर फब्तियां कसते थे. मोटरसाइकिल से हुड़दंग करते थे और अक्सर स्कूल बस के सामने ही अपनी बाइक लगा देते थे. जिससे […]

रक्सौल : शहर के कोइरीया टोला चौक के समीप से पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है़ उनसे पूछताछ चल रही है़ युवकों पर आरोप है कि स्कूल से घर जा रही छात्राओं पर फब्तियां कसते थे. मोटरसाइकिल से हुड़दंग करते थे और अक्सर स्कूल बस के सामने ही अपनी बाइक लगा देते थे.

जिससे छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती थी. जिसके बाद कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार को आवेदन देकर मनचलों की उक्त गतिविधि पर रोक लगाने की अपील की. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शुक्रवार को नहर चौक से दो युवकों को गिरफ‍्तार कर लिया है. पकड़े गये ‍्युवक की पहचान नेपाली स्टेशन निवासी अशोक सिंह के पुत्र आदित्य सिंह और सौरभ सिंह के रूप में की गयी है. हालांकि इस दौरान कई युवक भागने में सफल रहे है. जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी बरामद की है.

इस संबंध में एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि शहर में कहीं भी किसी भी छात्रा के साथ छेड़छाड़, अश्लिल हरकत व फब्तियां कसने वाले युवको कों पुलिस नही बख्शेगी. इसके लिए पुलिस अपने स्तर से एक सूची तैयार कर रही है कि शहर में कितने युवक एैसे जो लड़कियो को राह चलते छेड़छाड़ व फख्बतियां कसते है. इसकी सूची तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें