मोतिहारी : आगामी 15 से 30 सितंबर तक परिवार कल्याण पखवाड़ा मनाया जायेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन डा प्रशांत कुमार एवं उपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एसएम दास के साथ वीडियाे कॉफ्रेसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रचार-प्रसार किये जाये. लोगों को जागरूक किया जाये.
ताकि महिला एवं पुरुष स्वेच्छा से आकर अपना ऑपरेशन कराये. गत पखवाड़े में पुरूषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लक्ष्य से अधिक पुरूषों ने अपना नसबंदी कराया लेकिन महिलाओं के दो सौ लक्ष्य को नहीं पार कर पाया. इस बार वैसा नहीं होना चाहिए. लक्ष्य से अधिक महिला एवं पुरूषों का बंध्याकरण एवं नसबंदी होना चाहिए. इस बार भी 20 पुरुषों का नसबंदी एवं 200 महिलाओं के बंध्याकरण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.
साथ ही साथ जागरूक के दौरान कॉपर टी, निरोध एवं गर्भ निरोधक गोलियां वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ पखवाड़ा शुरू होने के पूर्व जागरूकता रैली निकालने का निर्देश दिया. समाज के सभी तबकों के लोगों को इसका लाभ मिले.