छात्रों ने चरणबद्ध आंदोलन चलाने की दी चेतावनी
Advertisement
एनएसयूआइ ने की एसएनएस कॉलेज में तालाबंदी
छात्रों ने चरणबद्ध आंदोलन चलाने की दी चेतावनी मोतिहारी : शहर के एसएनएस कॉलेज में नामांकन के नाम पर हो रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बिटू यादव ने लगभग 200 छात्रों के साथ बुधवार को एसएनएस महाविद्यालय में तला बंदी की. अध्यक्ष ने महाविद्यालय के प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा […]
मोतिहारी : शहर के एसएनएस कॉलेज में नामांकन के नाम पर हो रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बिटू यादव ने लगभग 200 छात्रों के साथ बुधवार को एसएनएस महाविद्यालय में तला बंदी की. अध्यक्ष ने महाविद्यालय के प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि महात्मागांधी के कर्मभूमि चम्पारण को अपवित्र होते नहीं देखा जा सकता है.
एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा अगर मेरीट लिस्ट जांच कर नामांकन से बंचित छात्रों को न्याय नही मिलता है तो एनएसयूआई छात्र-छात्राओं हक और हुकुक के लिए चरण बद्ध आंदोलन करेगी और इस का जिम्मेवारी कॉलेज के प्राचार्य और कॉलेज के प्रशासन की होगी. मौके पर छात्र नेता गोलू कुमार, सिधांत पटेल, दीपक कुमार, दिप्पू सिंह, परमानंद कुमार, राजा कुमार, रमेश कुमार, अजाद अंसारी, सबन नेशा,
आरती कुमारी, बिजली साह समेत सैकड़ों छात्रा उपस्थित थे. इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में नामांकन नियमानुसार पूरी पारदर्शीता के साथ किया जा रहा है. फिर भी अगर गलती पकड़ी जाती है तो दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement