28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार

मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से लायी गयी थी शराब जीआपी जवान ने शक पर कारोबारी को पकड़ा मोतिहारी : शराब तस्करी के लिए रेल मार्ग सुगम बन गया है. इन दिनों इंडो-नेपाल बोर्डर के रक्सौल से खुलने वाली ट्रेनों से शराब की खेप पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों तक पहुंच रही है. इसका खुलासा मंगलवार को […]

मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से लायी गयी थी शराब

जीआपी जवान ने शक पर कारोबारी को पकड़ा
मोतिहारी : शराब तस्करी के लिए रेल मार्ग सुगम बन गया है. इन दिनों इंडो-नेपाल बोर्डर के रक्सौल से खुलने वाली ट्रेनों से शराब की खेप पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों तक पहुंच रही है. इसका खुलासा मंगलवार को रेल पुलिस की कार्रवाई से हुआ है.
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर से जीआरपी ने नेपाली देसी शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा है. गिरफ्तार कारोबारी संजय उर्फ नारू सरकार है. वह मुफस्सिल थाना के बासमनपुर कॉलनी का रहने वाला है. सेजय डाउन मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से उतर कर स्टेशन से बाहर जा रहा था. इसी बीच शक होने पर रेल पुलिस के जवान द्वारिका सिंह यादव ने कारोबारी को पीछा किया.
स्टेशन रेलवे परिसर में जांच के दौरान चावल के बोरा में रखे देशी शराब का खेप सहित कारोबारी पकड़ा गया. उसके पास से रेल पुलिस ने 53 बोतल देसी शराब जब्त किया है. बरामद शराब नेपाल निर्मित सौंफी ब्रांड है. पूछताछ में संजय ने बताया है कि वह देसी शराब का खेप नेपाल से बेचने के लिए ला रहा था. इसकी पुष्टि करते रेल थानाध्यक्ष एके मिश्रा ने बताया कि मामले में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
105 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक जब्त : सुगौली. स्थानीय पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान 105 बोतल नेपाली शराब सहित बाइक जब्त किया है.
पुलिस के अनुसार सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान सिकरहना पुल के पास रक्सौल की ओर से आ रही एक बाइक को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार सहित दो कारोबारी भागने लगे. लेकिन पुलिस को पीछा करते देख बाइक संख्या बीआर 05 जे 6886 और नेपाली शराब से भरी कार्टून छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. पुलिस ने वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें