मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला गोली कांड में घायल 11 वर्षीय मंटू कुमार उर्फ आर्यन की भी मौत हो गयी. इसके साथ ही गोलीबारी में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. अपराधियों ने शुक्रवार की रात घर में घुस कर एके-47 से पांच लोगों पर गोलियां बरसायी थीं. इनमें प्रखंड मत्स्यजीवी संघ के मंत्री भिखारी सहनी, उनकी पत्नी चंपा देवी व वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
Advertisement
सिरहा गोलीकांड में घायल बच्चे की भी मौत
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहा कटास टोला गोली कांड में घायल 11 वर्षीय मंटू कुमार उर्फ आर्यन की भी मौत हो गयी. इसके साथ ही गोलीबारी में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है. अपराधियों ने शुक्रवार की रात घर में घुस कर एके-47 से पांच लोगों पर गोलियां बरसायी थीं. इनमें प्रखंड मत्स्यजीवी […]
देर रात इलाज के दौरान मंटू ने भी दम तोड़ दिया. कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की सुबह चारों शवों का पोस्टमार्टम हुआ. शवों को पुलिस काफिले के साथ सिरहा कटास गांव भेजा गया. मामले में लापरवाही को लेकर एसपी ने पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष वैद्यनाथ चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है. उनके जगह किरण
सिरहा गोलीकांड में..
कुमार को थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पुरानी रंजिश में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार व बाइक के साथ शुक्रवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार अपराधियों में चिरैया हराज का अभिषेक कुमार, विक्की कुमार व शिकारगंज भलुवहिया का हेमंत कुमार शामिल है. उनके पास से एक लोडेड पिस्टल व बाइक बरामद किया गया है. अपराधियों से पूछताछ में घटना के कारण का पता चल गया है.
घटना में 12 अपराधी शामिल थे. चार अपराधी भिखारी सहनी के आवासीय परिसर में हथियार लेकर घुसे थे, जबकि सात-आठ अलग-अलग जगहों पर हथियार के साथ मुस्तैद थे. घटना में कुछ स्थानीय लोगों का भी हाथ है. उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार व सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एके-47, पिस्टल व कट्टा से चली गोली
अपराधी पूरी तैयारी में आये थे. उनके पास एके-47, पिस्टल व कट्टा था. तीनों हथियारों से भिखारी सहनी व उसके परिजनों पर 60 राउंड से अधिक गोलियां चलायी गयी हैं. घटनास्थल से 50 खोखा बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि मौके से एके-47, 7.62 व 315 बोर का खोखा बरामद हुआ है. सभी को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा.
दो आपराधिक गिरोह का हाथ
एसपी के अनुसार, सिरहा में चार लोगों की हत्या दो आपराधिक गिरोह ने मिलकर किया है. घटना सिरहा कोठी के जमींदार राजेश की हत्या का प्रतिशोध है. पिछले दिनों इलाके के एक मुखिया पर कातिलाना हमला करने वाले अपराधियों के साथ मिलकर राजेश की हत्या का बदला लिया गया है. मामले में प्राथमिकी के लिए परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है.
मृतकों की संख्या हुई चार
घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व बाइक बरामद
जमींदार राजेश हत्याकांड के प्रतिशोध में हुआ खूनी खेल
भारी सुरक्षा के बीच चारों शव का हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस काफिले के बीच सिरहा भेजे गये शव
पुलिस की दो टीमें गठित, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, किरण कुमार को जिम्मेवारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement