मोतिहारी : भाजपा तथा व्यावसायिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मीना बाजार स्थित गांधी चौक पर धरना दिया गया. अध्यक्षता भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने किया. धरना में जिले में बढ़ते अपराध तथा अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्त की गयी. वहीं व्यवसायी से लगातार रंगदारी मांगने, हमला करने, ईलाज का खर्च नहीं देने तथा गणपति ट्रेडर्स के व्यवसायी विक्रम को गोली मार कर दहशत फैलाने के खिलाफ गांधी चौक पर बॉस-बल्ला लगाकर तथा टायर जला विरोध प्रकट किया गया. व्यवसायी लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से कर रहे थे.
भाजपा नेता तथा व्यवसायी इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित थे. घटना को लेकर एक शिष्टमंडल डीएम अनुपम कुमार तथा एसपी जितेंद्र राणा से मिल अपराधियों के बढ़ते मंसूबे को तोड़ने की अपील की. व्यवसायी घटना से काफी मर्माहत थे तथा प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे. वहीं व्यवसायियों ने कहा कि अपराधियों पर कारवाई की जाये नहीं तो आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. मौके पर पंकज सिन्हा, योगेंद्र प्रसाद, अतीश आनंद, रामभजन प्रसाद, विनोद कुमार, हरीश कुमार, संजय यादव, संतोष कुमार, विरेंद्र जालान, मोहमद कलाम, मुनीलाल यादव, सतपाल सिंह छाबड़ा, राजकुमार उपाध्याय सहित अन्य शामिल थे.