सोमवार से शहर में चलेगा आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान
Advertisement
आवारा पशुओं के खिलाफ शहर में चलेगा अभियान
सोमवार से शहर में चलेगा आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान मोतिहारी : आवारा पशुओं को पालने वालों की अब खैर नहीं है. शहर में आवारा पशुओं के खिलाफ नप प्रशासन विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है. सोमवार से चलाये जा रहे इस अभियान में शहर को आवारा पशुओं से मुक्ति करने का नप […]
मोतिहारी : आवारा पशुओं को पालने वालों की अब खैर नहीं है. शहर में आवारा पशुओं के खिलाफ नप प्रशासन विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है. सोमवार से चलाये जा रहे इस अभियान में शहर को आवारा पशुओं से मुक्ति करने का नप प्रशासन ने संकल्प लिया है.
शनिवार को जानकारी देते नप उपमुख्य पार्षद मोहब्बुल हक ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ बाल्मिकी नगर जंगल भेजा जायेगा. खूंखार पशुओं को बेहोश कर पकड़ने के लिए पटना से खरीदारी कर मेडिसीन मंगायी गयी है. अभियान में दो पशु चिकित्सक सहयोग करेगे. कहा कि पकड़े गये पशुओं को गोशाला में रखा जायेगा. पकड़े गये पशुओं के लिए 25 सौ रुपये जुर्माना तय की गयी है. वहीं प्रतिदिन की दर से एक हजार रुपये अतिरिक्त जुर्माना लिया जायेगा. पांच दिन बाद पकड़े गये पशुओं को नीलामी की जायेगी. कहा कि जुर्माना पर छोड़े गये पशुओं के दुबारा पकड़े जाने पर संबंधित पशुपालक के विरुद्ध नप अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं सूअर पालन से स्वाइनफ्लू जैसी गंभीर बीमारी की आशंका को देखते हुए आवारा सूअर के विचलन पर भी रोक लगायी जायेगी.
सूअर पालन करनेवाले नप कर्मी होंगे निलंबित : शहर में सूअर पालने वालों को चिन्हित कर सूची तैयार की गयी है. चिन्हित सूअर पालकों में अधिकांश नप कर्मी है. सभी को नप प्रशासन ने नोटिस जारी कर सूअर को बेड़ा में रखने का सख्त निर्देश दिया है.
छह सदस्यीय कर्मियों की टीम गठित : आवारा पशुओं के खिलाफ शहर में चलाये जानेवाले अभियान को लेकर नप प्रशासन ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम आवारा पशुओं को पकड़ने का काम करेगी.
सूअर पालकों को भेजा गया नोटिस
27 सूअर पालकों को किया गया है चिह्नित
नहीं माननेवाले पशुपालकों पर होगी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement