मोतिहारी : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में गांधी बालउ द्यान के पास धरना का आयोजन गुरूवार को किया गया. अध्यक्षता अनुराग श्रीवास्तव ने की. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति जनता विरोधी हो गयी है. उनहोंने आलू, प्याज, दाल, गैस आदि की बढती कीमतों के खिलाफ ख्ड़ा होने का आहवान युवाओं से किया. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन चलाने की बात कही. कार्यक्रम में बबन पांडेय, विजय शंकर पांडेय, राहुल यादव, अजीत कुमार, दीपक तिवारी, बिटुु कुमार, नीतीश कुमार मुनमुन जायसवाल आदि थे.
Advertisement
भाजपा की सरकार में बढ़ी है महंगाई
मोतिहारी : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में गांधी बालउ द्यान के पास धरना का आयोजन गुरूवार को किया गया. अध्यक्षता अनुराग श्रीवास्तव ने की. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति जनता विरोधी हो गयी है. उनहोंने आलू, प्याज, दाल, गैस आदि की बढती कीमतों के […]
सिकरहना : ढाका प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरूवार को स्थानीय व्यापार मंडल कार्यालय में शिवहर लोकसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष सौरभ कुमार की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के विफल नीतियों एवं बेतहाशा बढती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना को पूर्वी चम्पारा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के मोदी सरकार की विफल नीतियों के कारण पूरे देश में बेतहाशा महंगायी बढ गयी है. प्रखंड अध्यक्ष आफताब आलम, हामीद अंसारी, हरिशचंद्र यादव, अफ्ररोज, आलम, जिला सचिव मोहमद काजिम, अनवर फारूक, हसीब आलम, राजेंद्र सिंह, कलाम खान, चिंटू खान, मनोज यादव आदि ने भी संबोधित किया.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement