कोटवा : थाना क्षेत्र के दिपउ धांगड़ टोली में बुधवार की देर शाम पुलिस द्वारा छापेमारी कर शराब के कुटीर उद्योग को पूरी तरह नष्ट कर दिया. इस दौरान 13 पियक्कड़ों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बालदेव धांगड़, सुखल धांगड़, शंभु धांगड़ को शराब निर्माता के रूप में चिह्नित किया, जो भागने में सफल रहा. वहीं गिरफ्तार पियक्कड़ों को थाना लाकर मेडिकल जांच कराया गया, इसमें भावनाथ राम, मनीष यादव, विश्वनाथ धांगड़
, रामचंद्र राम, सुनील राम, नंदन राम, चंदन ठाकुर, प्रमोद सहनी, विश्वनाथ सिंह को शराब पिया पाया गया. वहीं चार व्यक्तियों में रामचंद्र प्रसाद यादव, धुरेंद्र राम, रविंद्र राम, भरोसा साह शराब नहीं पिये पाये गये, जिन्हें मुक्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार ने बताया कि 14 लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 131/16 उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.