अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश
Advertisement
रात भर में दो घंटे बिजली
अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश रामगढ़वा को दो घंटा तो आदापुर को नहीं बिजली रक्सौल : सीमाई अनुमंडल रक्सौल में बिजली की व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है. भीषण गर्मी के बीच हो लगातार हो रही कटौती के कारण आम लोग परेशान है. लोगों के घरो में लगे बिजली के […]
रामगढ़वा को दो घंटा तो आदापुर को नहीं बिजली
रक्सौल : सीमाई अनुमंडल रक्सौल में बिजली की व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है. भीषण गर्मी के बीच हो लगातार हो रही कटौती के कारण आम लोग परेशान है. लोगों के घरो में लगे बिजली के उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गये है. शहरी इलाके में तो हालात फिर भी कामचलाउ है, लेकिन ग्रामीण इलाको में लोगों को बिजली ना के बराबर मिल रही है. रक्सौल पॉवर ग्रिड से लगातार हो रही सेडिंग के बीच कुछ-कुछ घंटो के अंतराल पर रक्सौल फिडर को 6 से 8 मेगॉवाट बिजली दी जा रही है. जिससे रक्सौल सब स्टेशन के एक भी फिडर की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. नतीजन रक्सौल, आदापुर, भेलाही, शितलपुर, रामगढ़वा के उपभोक्ता त्रस्त है. बिजली विभाग के अधिकारी भी स्थिति कब तक सुधरेगी, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नही बता पा रहे है.
स्थानीय अधिकारियों की माने तो उन्हे जो पटना से अपडेट हो रहा है, उस पर विश्वास कर रहे है. लेकिन पटना से जैसे बताया जा रहा है, उस हिसाब से भी बिजली नही मिल पा रही है.
नेपाल को निवार्ध आपूर्ति : भारतीय इलाको में हो रही बिजली की कटौती के बीच बिजली विभाग के द्वारा नेपाल को निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. संधी के अनुसार तकनिकी परिस्थिति को छोड़ कर अन्य किसी भी परिस्थिति में नेपाल की सप्लाई नही बंद करनी है और नेपाल जितना पॉवर जरूरत हो ले सकता है.
रक्सौल टाउन फीडर में रात भर होती रही कटौती
पॉवर सब स्टेशन पर जानकारी
रक्सौल पॉवर सब स्टेशन से जूड़े है पांच फीडर
औद्योगिक फीडर को दी जाती है सबसे अधिक बिजली
व्यवसायिक फीडर होने के कारण शीतलपुर को दी जाती है प्राथमिकता
रक्सौल को चलाने के लिए कम से कम 10 मेगावॉट बिजली की जरूरत
मंगलवार व बुधवार को बिजली का हाल
मंगलवार को पूरे दिन बिजली की कटौती अनियमित तरीके से होती रही. इसके बाद मंगलवार की शाम से लेकर रात भर लोगो बिजली के लिए बेचैन रहे. मंगलवार की रात रक्सौल सब स्टेशन से जूड़े आदापुर फिडर को बिजली नही दी गयी तो दूसरे फिडर रामगढ़वा को रात में 12 से 1 व सुबह में 4 से 5 के बीच बिजली की आपूर्ति की गयी. रक्सौल टाउन में रात 9 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली दी गयी. इसके बाद बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया. फिर रात में 2 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति की गयी और सुबह में 4 बजे के बाद बिजली की सप्लाई बंद कर दी गयी. रात में महज 6 मेगावॉट पॉवर मिल रहा था. जिसके बाद अन्य सभी फिडर को बंद कर रक्सौल फिडर को चलाया जा रहा था.
यूनिट बंद होने से समस्या
विद्युत एसडीओ चंद्रकांता नायक ने बताया कि वरीय अधिकारियों से सूचना मिली है कि बाढ़ और फरक्का की दो-दो यूनिट बंद हो जाने के कारण उत्पादन कम हो गया है. ऐसी स्थिति में पॉवर की कटौती की जा रही है. रक्सौल टाउन को चलाने की कम से कम 10 मेगॉवाट बिजली की आवश्यकता होती है. 10 से कम बिजली आने पर रक्सौल 1(मेन रोड का इलाका) व रक्सौल 2 (ब्लॉक रोड व कौड़िहार का इलाका) में अलग-अलग समय पर बिजली की कटौती की जा रही है. रक्सौल टाउन फिडर अधिक बिजली लेता है, ऐसे में कम पॉवर होने पर रक्सौल 1 को बंद कर रक्सौल 2 को बिजली दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement