28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी वाहन पर विभाग का नेम प्लेट व मोनोग्राम जरूरी

अधिकारी सवार न हों तो बत्ती को ढंक कर रखें डीटीओ ने जारी किया विभागीय निर्देश मोतिहारी : कोई भी वाहन जिसके शीर्ष अग्र भाग पर लाल बत्ती लगी हुई है और उससे कोई उच्च पदस्थ व्यक्तियों को नहीं ले जा रहा है तो ऐसी स्थिति में बत्ती का उपयोग नहीं किया जायेगा और उसे […]

अधिकारी सवार न हों तो बत्ती को ढंक कर रखें

डीटीओ ने जारी किया विभागीय निर्देश
मोतिहारी : कोई भी वाहन जिसके शीर्ष अग्र भाग पर लाल बत्ती लगी हुई है और उससे कोई उच्च पदस्थ व्यक्तियों को नहीं ले जा रहा है तो ऐसी स्थिति में बत्ती का उपयोग नहीं किया जायेगा और उसे काले आवरण से ढंक दिया जायेगा. सरकारी वाहन में विभाग का नेम प्लेट व सरकार का मोनोग्राम रहेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार के हवाले से डीपीआरओ विजयंत ने जारी बयान में कहा है कि एंबुलेंस को बैगनी शीशे के अंदर बिलंकर टाइप लाल बत्ती तथा आपातकालीन सेवा में संलग्न वाहनों, अग्निशमन सेवा के वाहनों व विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों/महानुभावों को स्कॉर्ट/पायलट करने वाले पुलिस वाहन एवं विधि
व्यवस्था संबंधी कार्यों में संलग्न पुलिस वाहनों को नीली/मल्टी कलर्ड/सफेद बत्ती अनुमान्य होगी. इसके अलावा किसी अन्य एजेंसी/पदधारक के द्वारा प्रयुक्त वाहनों के उपर नीली/मल्टी कलर्ड/सफेद बत्ती की अनुमान्यता के संबंध में परिवहन विभाग के स्तर से मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर अलग से विभागीय अधिसूचना निर्गत की जायेगी. यहां बता दें कि प्रभात खबर दैनिक ने निजी वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा सरकारी इस्तेमाल नियम विरुद्ध लगी है गाडि़यों पर लाल व नीली बत्तियां शीर्षक से 27 जुलाई को प्रमुखता से खबर छापी थी, जिसके तुरंत बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीटीओ ने निर्देश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें