बाइक सवार युवकों ने मारी गोली
Advertisement
सीएम संवाद कार्यक्रम से भाग लेकर लौट रहे मुखिया पर हमला
बाइक सवार युवकों ने मारी गोली मुखिया की गाड़ी का चालक गिरफ्तार छह लोगों पर लगा हमले का आरोप घर से एक किलोमीटर दूर हमला मोतिहारी : सीएम नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम से भाग ले कर लौट रहे थरबिटिया पंचायत के मुखिया माधव सहनी पर हमला किया गया है, जिसमें मुखिया के साथ जा […]
मुखिया की गाड़ी का चालक गिरफ्तार
छह लोगों पर लगा हमले का आरोप
घर से एक किलोमीटर दूर हमला
मोतिहारी : सीएम नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम से भाग ले कर लौट रहे थरबिटिया पंचायत के मुखिया माधव सहनी पर हमला किया गया है, जिसमें मुखिया के साथ जा रहे उनके भतीजे अमिताभ सहनी नाम के युवक की मौत हो गयी है, जबकि मुखिया की हालत नाजुक बनी हुई है. उनकों कई गोलियां लगी हैं. इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, मुखिया के गांव में लोग उग्र हो गये हैं. इसे देखते हुए वहां पर सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस अधिकारी गांव व उस अस्पताल में
सीएम संवाद कार्यक्रम
कैंप कर रहे हैं, जहां मुखिया का इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, थरबिटिया पंचायत के मुखिया माधव सहनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार को मोतिहारी आये थे. इनके साथ भतीजा अमिताभ सहनी व आनंदी सहनी भी थे. इन लोगों ने चोरमा के इमरान नाम के व्यक्ति की स्कार्पियो को किराये पर लिया था. ये लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस गांव लौट रहे थे. बताते हैं कि मुखिया पंचायत के भगवानपुर गांव के रहनेवाले थे. इसी दौरान रामबन के पास चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ युवकों ने मुखिया की गाड़ी को घेर लिया.
बताया जाता है कि बाइक सवारों ने फायरिंग की, तो चालक ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें माधव सहनी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मुखिया भगवान सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनंदी सहनी बच गये. हमले के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गये. बताते हैं कि घटना शाम सात बजे के आसपास हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखिया व उनके साथी पकड़ी दयाल में रुक थे. नाश्ता करने के बाद घर के लिए रवाना हुये थे, जिस स्थान पर हमला हुआ है. वहां से मुखिया का घर एक किलोमीटर के आसपास है. सूचना मिलने पर मुखिया को इलाज के लिए सीधे मोतिहारी ले आया गया.
बॉक्स..
गांव के रास्ते सील
मुखिया माधव सहनी के गांव भगवानपुर जानेवाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर मौजूद हैं. गांव में सुरक्षा बल कैंप कर रहे हैं. पुलिस के जवानों ने गांव के आसपास गश्ती बढ़ा दी है. कोठी बजार व चोरमा चौक पर विशेष नजर रखी जा रही है.
भतीजे की मौत, मुखिया गंभीर रूप से जख्मी
पूर्व मुखिया के बेटों
पर लगा आरोप
थरबिटिया पंचायत के पूर्व मुखिया छेदी सिंह के दो बेटों समेत छह लोगों पर हमले का आरोप लगा है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पूर्व मुखिया व माधव सहनी पहले से प्रतिद्वन्द्वी थे. चुनाव के दौरान बक्सा लूट की घटना हुई थी, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था. उस समय माधव सहनी के प्रतिद्वन्द्वी पर बक्सा लूटने का आरोप लगा था. बाद में मतगणना हुई, तो माधव सहनी 997 वोटों से जीते थे. इससे पहले के चुनाव में माधव सहनी नौ वोट से मुखिया का चुनाव हार गये थे. माधव व पूर्व मुखिया में लगभग दस साल से दुश्मनी चल रही थी.
चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. पूर्व मुखिया छेदी सिंह के दो बेटों के साथ छह अन्य लोगों पर आरोप लगा है, जिसकी जांच की जा रही है.
िजतेंद्र राणा, एसपी मोितहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement