रक्सौल़ : कौड़ीहार से कानना को जोड़ने वाली सड़क को तलाब में तब्बदील होने व बंद होने से उत्पन्न हुए समस्या को लेकर कौड़ीहार के लोगों ने शनिवार को एक बैठक की और प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया. बैठक का नेतृत्व कर रहे नन्हे कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कई सालो से सड़क निर्माण कि मांग की जा रही है.
पूरे बिहार में कही भी इस तरह का सड़क नहीं है. बीडीओ, एसडीओ, विधायक, एमपी सबके पास दौड़ा गया लेकिन कही को चलते सैकड़ों दुकान बंद होने के कागार पर है तो कौड़ीहार का व्यवसाय चौपट हो रहा है. लोग घर से नहीं निकल पा रहे है. सबने आक्रोश है. इसी को लेकर बीडीओ कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. बैठक में नन्हे श्रीवास्तव के अलावे राजेश यादव, बृजेश साह, अलिहसन, अनवारूलहक, मो. जाफिर, मो. कलाम, मंजू साह आदि शामिल थे.