27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल में मोबाइल ले जाते कक्षपाल धराया

मोतिहारी : ट्रल जेल मोतिहारी की सुरक्षा में सेंधमारी करनेवाले कक्षपाल रविवार को पकड़ा गया है. वह चंद पैसों के लालच में एक कुख्यात कैदी को मोबाइल पहुंचाने जा रहा था. इसको लेकर जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने कक्षपाल चिंतामणि पासवान के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि कक्षपाल के […]

मोतिहारी : ट्रल जेल मोतिहारी की सुरक्षा में सेंधमारी करनेवाले कक्षपाल रविवार को पकड़ा गया है. वह चंद पैसों के लालच में एक कुख्यात कैदी को मोबाइल पहुंचाने जा रहा था. इसको लेकर जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने कक्षपाल चिंतामणि पासवान के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि कक्षपाल के निलंबन को लेकर मुख्यालय को पत्र भेजा गया है. निलंबन के बाद प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. कक्षपाल को तत्काल कार्य से हटा दिया गया है. इधर, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित कक्षपाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

सेंट्रल जेल में
की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जेल में बंदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंचता है, जेल प्रशासन गोपनीय ढंग से इसकी छानबीन में लगा हुआ था. शनिवार की रात 12 से तीन बजे की ड्यूटी में कक्षपाल को लगाया जा रहा था. इस दौरान सहायक जेल अधीक्षक अजय कुमार ने जेल गेट में कक्षपालों के प्रवेश के बाद अंदर जाने से पहले उनकी तलाशी लेनी शुरू की.
इस दौरान कक्षपाल के मोजा से एक सैमसंग मोबाइल, बैटरी व चार्जर बरामद हुआ. वह मोजा में मोबाइल व चार्जर छुपाकर एक कुख्यात को देने जा रहा था. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि छपरा के मशरख नवादा गांव के धनंजय सिंह को मोबाइल देने जा रहा था.
तीन सौ के लालच में दावं पर लगा दी नौकरी
कक्षपाल चिंतामणी पासवान ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि धनंजय सिंह ने मोबाइल खरीदने के लिए उसको 15 सौ रुपये दिये थे. उसने 12 सौ में मोबाइल खरीदा. बाकी का तीन सौ रुपये मोबाइल को जेल के अंदर पहुंचाने के एवज में रख लिया. जेल अधीक्षक ने बताया पुलिस अनुसंधान में सारी बातों का खुलासा होगा.
जेल प्रशासन की बड़ी उपलब्धि
बंदी के पास मोबाइल पहुंचाने से पहले कक्षपाल का पकड़ा जाना जेल प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे पहले जेल प्रशासन इस बात को लेकर परेशान था कि कड़ी सुरक्षा के बीच बंदियों तक आखिर मोबाइल कैसे पहुंचता है. जब जाल बिछाया तो सुरक्षाकर्मी ही बेनकाब हो गये. इस कार्रवाई से बंदियों में भी हड़कंप है.
मोजा में छुपा कर जा
रहा था बंदी को देने
नाइट ड्यूटी में जाने से पहले तलाशी में पकड़ा गया
कक्षपाल के खिलाफ नगर थाना
में एफआइआर दर्ज, हुआ फरार
निलंबन के लिए मुख्यालय से की गयी अनुशंसा
जेल अधीक्षक ने कक्षपाल को
कार्य से हटाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें